Sukanya Samriddhi Yojana: अक्सर माता-पिता को अपनी बेटियों की फिक्र होती है. उनके भविष्य की चिंता होती है. उनकी पढ़ाई लिखाई में खर्च होने वाले रुपयो की चिंता होती है और सबसे ज्यादा चिंता होती है उनकी शादी की. माता-पिता बेटियों की पढ़ाई के लिए पैसे जोड़ते हैं. तो साथ ही साथ उनकी शादियों के लिए भी पैसे इकट्ठे करते हैं.


इसके लिए वह अलग-अलग जगह पर पैसे निवेश करते हैं. अगर आपके भी परिवार में कोई बेटी है. तो आज हम आपको बताएंगे बेटियों के भविष्य के लिए पैसे जोड़ने वाली एक ऐसी स्कीम. जिसमें निवेश करने के बाद आपको बेटियों के भविष्य के लिए बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. चलिए बताते हैं. इस स्कीम के बारे में. 


सुकन्या समृद्धि योजना में करें निवेश


भारत सरकार की ओर बेटियों की शिक्षा के लिए बढ़ावा देने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शुरू की गई थी. इसके बाद बच्चियों के भविष्य को सीकर करने के लिए सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की इस योजना के तहत और बच्चियों की पढ़ाई के लिए और उनकी शादी के लिए फंड इकट्ठा करने में मदद करती है. 10 साल से कम उम्र की बेटी का खाता इस योजना के तहत खुलवाकर उसमें निवेश शुरू किया जा सकता है.


भारत सरकार की ओर से इस योजना में फिलहाल 8.2% की ब्याज दर से ब्याज दिया जा रहा है इस योजना में निवेश करके इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है योजना में काम से कम ढाई ₹100 तक का निवेश किया जा सकता है तो वही अधिकतम 1.5 लख रुपए तक निवेश किया जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: पीएम किसान योजना का पैसा दिलाने के नाम पर भी हो रही ठगी, जानें कैसे मैसेज से रहना है सावधान?


जमा कर सकते हैं 25 लाख


अगर आप अपनी 5 साल की बेटी का खाता सुकन्या योजना में खुलवाते हैं. और आप लगातार 15 साल के करीब तक इस योजना में निवेश करते हैं. तो आप 25 लाख रुपये से ज्यादा का फंड इकट्ठा कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं इसकी कैलकुलेशन. फिलहाल सुकन्या समृद्धि योजना में 8.2% की ब्याज दर से ब्याज दिया जा रहा है. अगर अगले 15 साल तक आपको यही ब्याज दर पर ब्याज मिलता है और आप साल भर में 1 लाख रुपये जमा करते हैं. तो आप 14.5 सालों के भीतर 25 लाख रुपये का फंड इकट्ठा कर सकते हैं. जो जो आप बेटी की उच्च शिक्षा और शादी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: वैलिडिटी खत्म होने से कितने दिन पहले रिन्यू कराना होता है पासपोर्ट? जान लें नियम


इस तरह शुरू करें निवेश


सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए आप पोस्ट ऑफिस या फिर अपने बैंक की ब्रांच में जा सकते हैं. वहां आपके इसके लिए फॉर्म भरना होता है और उसके साथ ही संबंधित दस्तावेज जमा करने होते हैं. इसके बाद आप सालाना योजना में निवेश करना शुरू कर सकते हैं. बता दें योजना का मेच्योरिटी पीरियड 15 साल है.


यह भी पढ़ें: इस राज्य में ब्लॉक हो गए लाखों राशन कार्ड, जानें उन्हें कैसे करा सकते हैं ठीक?