Sukanya Samriddhi Yojana : भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों को लिए बहुत से सी योजनाएं चलाई जाती हैं. अलग-अलग लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार योजनाएं लेकर आती है. सरकार द्वारा बच्चियों को लेकर भी बहुत सी योजनाएं चलाई जाती हैं. भारत में बेटी बढ़ाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत एक योजना चलाई जा रही है. 


जिससे माता-पिताओं को बेटी के भविष्य की चिंता नहीं करनी होती है. सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में 250 रुपये लेकर 1.5 लाख रुपये तक जमा करने होते हैं. इस पर आपको ब्याज भी दिया जाता है. योजना के तहत आपको अपनी बेटी के भविष्य की चिंता नहीं करनी होती है. चलिए जानते हैं इस योजना के बारें में. 


क्या है सुकन्या समृद्धि योजना ?


भारत सरकार द्वारा साल 2015 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत माता-पिताओं के भविष्य की चिंता नहीं करनी होती. सुकन्या समृद्धि योजना खास तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए लाई गई  है. यह योजना भविष्य के लिए एक बचत योजना है. 


इस योजना में माता-पिता बेटियों के नाम पर खाता खुलवाते हैं. जिसमें वह जो निवेश करते हैं उस पर उन्हें टैक्स में भी छूट मिलती है. इस योजना में निवेश करने के लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए. योजना में कम से कम 15 साल तक निवेश करना जरूरी होता है.  जिसमें 250 रुपये लेकर 1.5 लाख रुपये तक जमा करने होते हैं. 


योजना की खास बातें


सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने के लिए बेटी की उम्र कम से कम 10 साल होनी चाहिए. योजना के तहत कोई भी माता-पिता सिर्फ दो ही खाते खुलवा सकते हो. अगर किसी परिवार में तीन बेटियां होती हैं. तो तीसरी बेटी को योजना का लाभ नहीं मिलता. 


इस योजना में किया जाने वाला निवेश पूरी तरह टैक्स फ्री रहता है. योजना में से कुछ पैसे बेटी के क्लास 10th पास करने के बाद या उसके 18 साल की उम्र होने के बाद निकाल सकते हैं. यह निकासी साल में एक बार ही की जा सकती है. बता दें सुकन्या समृद्धि योजना में फिलहाल 7.6 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. 


कैसे लें योजना का लाभ?


सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए माता-पिता को बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर अप्लाई करना होता है. एप्लीकेशन फार्म में माता-पिता या अभिभावकों का नाम, बेटी का नाम, उसकी उम्र यह जानकारियां दर्ज करनी होती है. इसके साथ ही में माता-पिता का आय प्रमाण पत्र, बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट जमा करना होता है. फार्म जमा करने के बाद योजना के तहत खाता खुल जाता है. 


कितना हो सकता है योजना में लाभ?


सुकन्या समृद्धि योजना में माता-पिता एक साल में 1 लाख रुपये इनवेस्ट करते हैं. तो इसका टेन्योर 15 साल है. यानी 15 साल तक आपके निवेश की राशि 15 लाख हो चुकी होगी. जिसपर  7.6% की सालाना ब्याज दर से आपको 3,000,650.92 रुपये ब्याज के मिलेंगे. यानी आपके पास 15 साल 45,00,650.92 रुपये होंगे. 


यह भी पढ़ें: अथॉरिटी में बिना घूस दिए कैसे करवा सकते हैं प्रॉपर्टी का काम?