Sukanya Samriddhi Yojana Benefits: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. देश के लाखों-करोड़ों लोगों को सरकार की इन योजनाओं का लाभ मिलता है. सरकार अलग-अलग लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजनाएं लाती है. भारत सरकार ने साल 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शुरू की थी. जिसके तहत बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन देना था.


इसी योजना के तहत भारत सरकार ने बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की है. यह योजना एक तरह से बचत योजना की तरह काम करती है. इसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के भविष्य के लिए आर्थिक पूंजी जमा होती है. जो उनकी उच्च शिक्षा और शादी के समय काम आती है. चलिए बताते हैं कैसे मिलता है इस स्कीम में फायदा. 


ऐसे करें बेटी के भविष्य को सुरक्षित


सुकन्या समृद्धि योजना में परिवार की दो बेटियों के नाम पर खाता खुलवाया जा सकता है. अगर दो बच्चियों जुड़वा हैं. तो फिर तीन बच्चियों के नाम पर खाता खुलवाया जा सकता है. योजना में 10 साल से कम उम्र की बच्चियों का खाता खुलवाया जाता है. योजना में माता-पिता या अभिभावक बच्चियों के नाम पर खाता खोलते हैं. जिससे उनके उच्च शिक्षा और शादी के समय तक एक फंड इकट्ठा हो सके. फिलहाल बात की जाए तो इसमें 7.6 प्रतिशत की ब्याज दर से ब्याज दिया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: आपके आधार नंबर पर कितने मोबाइल सिम हैं, इस तरह कर सकते हैं चेक


योजना में कम से कम 250 रुपये तो वहीं अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं. इस योजना में 15 साल तक निवेश करना होता है. इसका मेच्योरिटी पीरियड 21 साल का होता है. बच्ची के 18 साल की हो जाने के बाद या 10th क्लास पास करने के बाद भी खाते से कुछ राशि निकाली जा सकती है. लेकिन 1 साल में या सिर्फ एक बार निकाल सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: इस दिन आ सकती है किसान योजना की अगली किस्त, इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ


इस तरह खुलवाएं खाता


सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए माता-पिता या अभिवावकों को पोस्ट ऑफिस या बैंक जाना होता है. वहां से फॉर्म लेकर के उसमें मांगी गई सभी जानकारी भरनी होती है. इसके साथ ही कुछ दस्तावेज उसके साथ जमा करने होते हैं. जिसमें माता-पिता का आय प्रमाण पत्र और बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र शामिल होता है. इस आवेदन को जमा करने के बाद बच्ची के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुल जाता है.


यह भी पढ़ें: सरकार दे रही है बिज़नेस शुरू करने लिए 20 लाख का लोन, जानें कैसे करें आवेदन