Sukanya Samriddhi Yojana: माता-पिताओं को अपने बच्चों के भविष्य की काफी चिंता होती है. इसीलिए वह उनके लिए पहले से ही अच्छे खासे बंदोबस्त करके रखते हैं. बेटों से ज्यादा माता-पिता को बेटियों की चिंता होती है. उन्हें अच्छी पढ़ाई लिखाई करवानी होती है. उनकी शादी करनी होती है. इन सब के लिए काफी पैसों की जरूरत होती है.


ऐसे में बहुत से मां-बाप अलग-अलग योजनाओं में निवेश कर देते हैं. बेटियों के लिए ऐसी ही एक योजना है. जिसमें निवेश करने के बाद आपको बेटी के भविष्य की चिंता नहीं करनी होगी. कैसे मिलेगा इस योजना में लाभ. कितना किया जा सकता है निवेश. क्या है इसमें आवेदन की प्रक्रिया. चलिए आपको बताते हैं. 


बेटी का भविष्य हो जाएगा सुरक्षित


भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना का मकसद बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करना है. उन्हें अच्छी पढ़ाई मुहैया करवाना है. और आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है. सुकन्या समृद्धि योजना में 10 साल से कम उम्र की किसी भी बेटी का खाता खोला जा सकता है. 


इस योजना को माता-पिता खोलते हैं. योजना में मिनिमम 250 रुपये तो वहीं मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक जमा किया जा सकते हैं. बता दें योजना में 15 साल तक निवेश करना जरूरी होता है. इसमें निवेश की राशि पर अच्छा खासा ब्याज भी दिया जाता है. जिससे बेटियों का भविष्य सुरक्षित होता है. 


8.2 प्रतिशत का मिलेगा ब्याज


आमतौर पर जब लोग किसी योजना में निवेश करते हैं. तो सबसे पहले वह चेक करते हैं की योजना में कितनी प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है. एफडी में भी लोगों को उतना ब्याज नहीं मिल पाता. जितना इस सुकन्या समृद्धि योजना में दिया जाता है. बता दें फिलहाल सुकन्या समृद्धि योजना में 8.2% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 


आवेदन की पात्रता


इस योजना में खाता खुलवाने के लिए बेटी और उसके माता-पिता को भारत देश का निवासी होना जरूरी है. इसके साथ ही इस योजना में खाता खुलवाने के लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी जरूरी है. योजना में एक बेटी के नाम पर एक ही खाता खुलवाया जा सकता है. तो वहीं एक परिवार की सिर्फ दो बेटियों का ही इस योजना में खाता खुलवाया जा सकता है. 


क्या हैं फायदे?


योजना में खाता खुलवाने के बाद उसमें 15 साल तक निवेश करना जरूरी होता है. 18 साल की उम्र होने पर अगर बेटी को पैसों की जरूरत होती है. पढ़ाई के लिए या फिर किसी काम के लिए तो वह योजनाओं में मौजूद 50% तक रकम निकाल सकती है. योजना में सिर्फ पांच बार ही इस तरह से रकम निकाली जा सकते हैं. वहीं अगर 18 साल की उम्र के बाद बेटी की शादी करनी है तो आप योजना को बंद करके खाते में जमा पूरी राशि निकाल सकते हैं. 


किस तरह करें आवेदन?


अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी बैंक की ब्रांच या फिर पोस्ट ऑफिस ब्रांच जाकर योजना से जुड़ा फॉर्म हासिल कर सकते हैं. और सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ फॉर्म भरकर जमा करवा सकते हैं. खाता खुलने के बाद आप इसमें सालना निवेश कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: इस दिन जारी हो सकती है पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त, जानें लेटेस्ट अपडेट