बेटी के भविष्य की नहीं करनी होगी चिंता, इस स्कीम में करें निवेश, महज इतने साल में जमा होंगे 70 लाख
Sukanya Samriddhi Yojana: अगर आप भी अपनी बेटी के भविष्य के लिए प्लानिंग करना चाहते हैं. उसकी पढ़ाई के लिए, उसकी शादी के लिए फंड इकट्ठा करना चाहते हैं. तो सुकन्या समृद्धि योजना में करें निवेश.

Sukanya Samriddhi Yojana: मां-बाप को अपने बेटे-बेटियों की चिंता रहती है. उनके भविष्य की चिंता रहती है. खासतौर पर बात की जाए तो माता-पिता को बेटों से ज्यादा बेटियों की चिंता होती है. उनकी पढ़ाई-लिखाई के अलावा उनकी शादी की फिक्र होती है. माता-पिता बेटी के फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए अलग-अलग योजनाओं में निवेश करते हैं.
अगर आप भी अपनी बेटी के भविष्य के लिए प्लानिंग करना चाहते हैं. उसकी पढ़ाई के लिए, उसकी शादी के लिए फंड इकट्ठा करना चाहते हैं. तो भारत सरकार की यह योजना आपके बड़े काम आ सकती है. इस योजना में निवेश करके आप 70 लाख रुपए तक का फंड इक्ट्ठा कर सकते हैं. किस तरह करना होगा योजना में निवेश. क्या है पूरा इन्वेस्टमेंट प्लान चलिए आपको बताते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना में करें निवेश
भारत सरकार की ओर से देश के नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत भारत सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की थी. जिसका मकसद बच्चियों के भविष्य को सुरक्षित करना है. इस योजना में निवेश करके बेटी के भविष्य को लिए अच्छा खासा फंड इकट्ठा किया जा सकता है. सरकार की ओर से इस योजना में 8.2% का ब्याज मिलता है.
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड से जुड़े सारे काम हो जाएंगे एक जगह, जानें पूरी डिटेल्स
सुकन्या समृद्धि योजना में 10 साल से कम उम्र की बेटी का खाता खोला जा सकता है. निवेश की बात की जाए तो कम से कम ढाई सौ रुपये और अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक सालाना निवेश किये जा सकते हैं. इस खाते में 15 सालों तक निवेश करना होता है. बेटी की 21 साल की उम्र होने के बाद में मैच्योर हो जाता है.
यह भी पढ़ें: किसान 20वीं किस्त आने से पहले पूरा कर लें ये काम, नहीं तो अटक जाएंगे पैसे
जमा हो जाएगा 70 लाख का फंड
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के बाद हर महीने 12,500 रुपये का निवेश करते हैं. तो साल भर में आपके 1.5 लाख रुपये होते हैं. वर्तमान ब्याज दर की बात की जाए तो 8.2% है. इस हिसाब से मेच्योरिटी के समय तक आप तकरीबन 69,27,578 रुपये का फंड इक्ट्ठा कर लेंगे. जो बेटी की उच्च शिक्षा और उसकी शादी के लिए काम आएगा. बता दें इस योजना में निवेश करने पर इनकम टैक्स में छूट भी मिलती है. नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर अपनी बैंक ब्रांच जाकर योजना में आवेदन दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: यूपी सरकार की इस स्कीम में बच्चियों मिलते हैं 25 हजार रुपये, जानें क्या है आवेदन का तरीका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

