Sukanya Samridhi Yojana Account: सभी माता-पिताओं को अपनी बेटियों के भविष्य की चिंता रहती है. इसीलिए वह पहले से ही उनकी उच्च शिक्षा के लिए, उनकी शादी के लिए जमा पूंजी इकट्ठी करने लगते हैं. अब इसके लिए केन्द्र सरकार भी आपकी सहायता कर सकती है. भारत सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अगर बेटियों का खाता खुलवाया जाता है.


तो इस खाते में उनके बड़े होने तक अच्छे खासे पैसे जमा हो जाते हैं. जो उनकी पढ़ाई में और उनकी शादी में काम आ सकते हैं. भारत सरकार की यह स्कीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत साल 2015 लॉन्च की गई थी. इस योजना में निवेश करने पर अच्छा खासा ब्याज भी मिलता है. कौन खुलवा सकता है सुकन्या समृद्धि योजना में खाता और इसके लिए किन दस्तावेजों की होती है जरूरत.


10 साल से कम उम्र की बेटी का खुल सकता है खाता


भारत सरकार की इस योजना में निवेश करके बेटियों के माता-पिता उनके अभिभावक उनका भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं.  इस योजना से बेटियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में भी मदद होती है. इस योजना में 10 साल से कम उम्र की किसी भी बेटी का खाता खोला जा सकता है. योजना में खाता खुलवाने के लिए पहले कम से कम एक हजार रुपये जमा करने होते थे.


लेकिन अब 250 रुपये देकर के भी योजना में खाता खुलवा सकते हैं. यानी योजना में सालाना कम से कम 250 रुपये जमा करने होंगे. तो वहीं अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा किया जा सकते हैं. इस योजना में आपको 15 साल तक के लिए निवेश करना जरूरी होता है. 


यह भी पढ़ें: बेफिक्र होकर हाई बीम हेडलाइट पर आप भी चलाते हैं गाड़ी? जान लीजिए कितने का है चालान


कहां खुलवा सकते हैं खाता? 


सुकन्या योजना में खाता खुलवाने के लिए आप किसी भी नजदीकी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जा सकते हैं. आपको योजना के लिए संबधित दस्तावेज जमा करने होते हैं. खाता खुलवाने के लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होना चाहिए. योजना में 2 बच्चियों का खाता खुलवाया जा सकता है.  


यह भी पढ़ें: एक ग्राम सभा से कितने लोगों को मिल सकता है पीएम आवास योजना का लाभ


इन दस्तावेजों की होगी जरूरत


सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए अभिभावकों को और माता-पिता को कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे. इसमें बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट सबसे अहम दस्तावेज है. इसके बिना आप योजना में खाता नहीं खुलवा सकते. इसके साथ ही बेटी का एक पहचान पत्र भी देना होगा. तो वही माता-पिता और अभिभावक को अपना पहचान पत्र भी जमा करना होगा. 


यह भी पढ़ें: ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त कभी नहीं फंसेगी फ्रॉड की फांस, बस ये पांच बातें हमेशा रखें याद