Sukanya Samridhi Yojana Rule Change: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. इनमें अलग-अलग लोगों को लेकर सरकार की अलग-अलग तरह की योजनाएं होती हैं. कुछ योजनाएं खास तौर पर महिलाओं के लिए होती हैं. तो वहीं कुछ योजनाएं बच्चियों के लिए भी होती है. भारत सरकार ने साल 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ही सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की थी.


इस योजना के तहत मां-बाप या बेटियों के अभिभावक उनके उच्च शिक्षा के लिए और बेटियों की शादियों के लिए पैसे जमा करते हैं. इस योजना में निवेश पर भारत सरकार भी अच्छा खासा ब्याज देती है.  अगर आप भी इस योजना के तहत बेटी का खाता खुलवाने की सोच रहे हैं. या फिर पहले ही आपने खाता खुलवा लिया तो आपको योजना से जुड़े नए नियम का पता होना चाहिए जो अगले महीने से लागू होगा. चलिए आपको बताते हैं. 


कानूनी अभिभावक ही खुलवा सकते हैं खाता


बेटियों के लिए शुरू की गई सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने की जिम्मेदारी माता-पिता या उनके अभिभावकों की होती है. माता-पिता तो कानूनी तौर पर बेटी के कानूनी अभिभावक यानी लीगल गार्जियन होते हैं. लेकिन अगर कोई लीगली बेटी का गार्जियन नहीं है. और उसने बेटी का खाता खुलवाया है. तो उस अकाउंट को लीगल गार्जियन के पास ट्रांसफर कर देना होगा. नहीं तो ऐसे खाते बंद हो सकते हैं. 1 अक्टूबर से सुकन्या समृद्धि योजना के लिए यह नियम लागू हो जाएगा. 


यह भी पढ़ें: किस केस में नहीं मिलता है कार का इंश्योरेंस? जान लीजिए अपने काम की ये बात


क्या है योजना में फायदा?


सरकार की यह योजना खास तौर बच्चियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लाई गई है. इस योजना खता खुलवाने से बेटी के लिए अच्छी खासी रकम जमा की जा सकती है. जो बाद में बेटी की पढ़ाई या उसकी शादी में काम आ सकती है. योजना में 10 साल से कम उम्र की किसी भी बेटी का खाता ओपन किया जा सकता है.


कोई भी 250 रुपये देकर के भी योजना में खाता खुलवा सकता है. योजना में सालाना कम से कम 250 रुपये जमा करने होते हैं. तो वहीं अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक ही जमा कर सकते हैं. इस योजना में 15 साल तक के लिए निवेश करना किया जाता है. 


यह भी पढ़ें: क्या लोकल ट्रेन के टिकट में भी शामिल होता है इंश्योरेंस का पैसा? जान लीजिए काम की बात


कैसे खुलवा सकते हैं खाता? 


सुकन्या योजना में खाता खुलवाने के लिए आप किसी भी नजदीकी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जा सकते हैं. आपको योजना के लिए संबधित दस्तावेज जमा करने होते हैं. खाता खुलवाने के लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होना चाहिए. योजना में 2 बच्चियों का खाता खुलवाया जा सकता है.  लेकिन अगर पहली दो बच्चियां जुडवां हैं तो फिर तीन बच्चियों का खाता खुलवाया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें: होम लोन के लिए को एप्लिकेंट साथ होने का क्या होता है असर, जानें इसके फायदे और नुकसान