Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या योजना में निवेश करने वाले तुरंत कर लें ये काम, अकाउंट हो सकता है बंद
Sukanya Samriddhi Yojana: आपने भी अपनी बच्ची का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाया है तो आपको इसमें मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखना जरूरी है, ऐसा नहीं करने पर फाइन लग सकता है.
![Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या योजना में निवेश करने वाले तुरंत कर लें ये काम, अकाउंट हो सकता है बंद Sukanya Yojana do this thing immediately account can close process to apply and benefits Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या योजना में निवेश करने वाले तुरंत कर लें ये काम, अकाउंट हो सकता है बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/494e3eb1cce5c9e6126a7d348ca7982a1705558286355356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना के तहत भारत में लाखों खाते खोले गए हैं. ये एक सेविंग स्कीम है, जिसके तहत लड़कियों का पोस्ट ऑफिस या फिर बैंकों में खाता खुलवाया जाता है. इस स्कीम का उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा और उनकी शादी जैसे कामों में मदद करने का है. 10 साल की उम्र से आप अपनी बच्ची के लिए इस योजना के तहत निवेश कर सकते हैं, जिसमें 8 फीसदी से ज्यादा ब्याज मिलता है. ज्यादा ब्याज मिलने की वजह से ही ये योजना काफी पॉप्युलर है. अगर आपने भी इस योजना में निवेश किया है तो आपको एक काम तुरंत करवाना चाहिए, नहीं तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है.
अब तक खोले गए करोड़ों खाते
भारत सरकार के मुताबिक इस योजना के तहत 2.73 करोड़ से ज्यादा खाते खुलवाए गए हैं. इन तमाम खातों में जमा राशि की बात करें तो ये करीब 1.19 लाख करोड़ से ज्यादा की रकम है. बच्ची के 21 साल के होने पर आप इस खाते में जमा रकम को निकाल सकते हैं. इस तरह के खाते को कहीं भी किसी भी बैंक में ट्रांसफर किया जा सकता है.
ये काम करना है जरूरी
अब अगर आपने भी अपनी बच्ची का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाया है तो आपको इसमें मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है. इसे लेकर सरकार की तरफ से नियम बनाए गए हैं. हर साल खाते में कम से कम 250 रुपये निवेश करना जरूरी है. इसके अलावा आप अधिकतम निवेश 1.5 लाख रुपये तक कर सकते हैं. अगर आपने 31 मार्च से पहले अकाउंट में पैसे नहीं डाले हैं तो तुरंत ये काम कर लें, ऐसा नहीं करने पर पैनल्टी लग सकती है और आपका अकाउंट भी बंद हो सकता है. अकाउंट को दोबारा खोलने के लिए आपको जुर्माना देना पड़ेगा और दिक्कत भी आ सकती है.
कोई भी अपनी बेटी का खाता इस योजना के तहत खुलवा सकता है, हालांकि 10 साल की उम्र के बाद खाता नहीं खुलवाया जा सकता है. आप बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र और अपने डॉक्यूमेंट लगाकर ये खाता खोल सकते हैं.
ये भी पढ़ें - Road Accident Claim: सड़क हादसे में मौत या घायल होने पर कितना मिलता है मुआवजा, कहां कर सकते हैं आवेदन?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)