गर्मी शुरू होते ही बिल्डिगों में लगने लगी आग, जानें अपने घर पर किन बातों का रखें ख्याल
Summer Season Fire Safety Tips: शहरी इलाकों में तो इसके अलावा बहुत से गांव के इलाकों में घरों में बिल्डिंगों में आग लगने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. गर्मियों में इन बातों का रखना है आपको ध्यान.

Summer Season Fire Safety Tips: गर्मियों ने दस्तक दे दी है खासतौर पर नॉर्थ इंडिया में सूरज का पारा अब खूब चढ़ने लगा है. गर्मी बढ़ने के साथ-साथ ही लोगों की मुश्किलें भी काफी बढ़ गई. इस मौसम में आगजनी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. शहरी इलाकों में तो इसके अलावा बहुत से गांव के इलाकों में घरों में बिल्डिंगों में आग लगने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. बहुत से लोगों को इस वजह से इस तरह की घटनाओं का शिकार होना पड़ता है. चलिए हम आपको बताते हैं गर्मियों में किन बातों का रखना है आपको ध्यान ताकि आगजनी की घटना से बचा पाएं खुदको.
इस बात का रखें खास ध्यान
गर्मियों के मौसम में लोग अपने घरों में कूलर और एसी का इस्तेमाल करने लगते हैं. कई बार बहुत से घरों में बहुत कूलर और पंखों का इस्तेमाल होता है. जिस वजह से लोड ज्यादा बढ़ जाता है. और बहुत ज्यादा लोड होने से शॉर्ट सर्किट की घटनाएं भी देखने को मिलती है. और जिस वजह से बिल्डिंग में आग लग जाती है. शहरों में बिल्डिंग में और घरों में आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट ही सबसे बड़ी वजह होती है. इसीलिए इस बात का खास ख्याल रखें कि आप के घर में ज्यादा लोड न आ रहा हो.
यह भी पढ़ें: सफर से पहले सावधान! टोल महंगा, जानिए किस हाईवे पर कितना चार्ज लगेगा, ये रही List
गैस का ध्यान से करें इस्तेमाल
गर्मियों के मौसम में जब आप अपने किचन में गैस का इस्तेमाल करते हैं. तो उसका काफी ध्यान से इस्तेमाल करें. क्योंकि बहुत गर्म हवाएं चलती है. अक्सर लोग चूल्हा चालू छोड़कर बाहर चले जाते हैं. जिस वजह से आग किचन में फैलने का डर होता है. अगर आग किचन में फैल जाती है. तो किचन में मौजूद सिलेंडर से ब्लास्ट हो सकता है. इसीलिए इस बात का खास ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें: लाडकी बहिन योजना में 1500 की जगह अब खाते में आएंगे 2100 रुपये, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
ज्वलनशील पदार्थों से सावधानी बरतें
लोगों के घरों में सामान्य द्वार पर बहुत से ज्वलनशील पदार्थ होते हैं. जिनमें केरोसिन, पेट्रोल, डीजल और अन्य तरह की चीजें हो सकती है. जिन तक आग पहुंच सकती हो और घर में लाइटर, माचिस जैसे चीजें बच्चों की पहुंच से दूर रखें. अगर आप बीड़ी,सिगरेट पीते हैं. तो ध्यान से उनके बचे हुए टुकड़ों को बुझा कर फेक नहीं. तो इससे भी आग लगने का खतरा रहता है.
यह भी पढ़ें: प्लेन, ट्रेन और बसों में कितने साल तक के बच्चों का नहीं लगता है टिकट? जान लीजिए जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
