Summer Season Tips: भारत के कुछ राज्यों में इन दिनों बेहद भीषण गर्मी पड़ रही है. सूरज की तपती धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों का बाहर निकलना बेहद मुश्किल कर दिया है. तापमान दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. गर्मी से बचने के लिए इस मौसम में लोग घर से बाहर निकलना काम ही पसंद कर रहे हैं. अधिकतर समय घर पर ही बिता रहे हैं. लेकिन बहुत जरूरी कामों के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ जाता है.
जरूरी सामान खरीदने के लिए अक्सर बाहर जाने की जरूरत आन पड़ती है. लेकिन गर्मी के इस मौसम में आप चाहें तो बिना बाहर जाए ही सामान खरीद सकते हैं. आप घर बैठे ऑनलाइन ही अपनी जरूरत का लगभग सभी सामान मंगा सकते हैं. चलिए जानते हैं आप जरूरत का कौन-कौन से सामान ऑनलाइन मंगा सकते हैं.
इन ऐप्स से मंगा सकते हैं जरूरत का सामान
भारत में पिछले कुछ अरसे से ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज काफी बढ़ गया है. अब लगभग हर चीज ही ऑनलाइन मार्केट में मिल रही है. किसी भी चीज को खरीदने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होती. इसके लिए भारत में बहुत सारी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स भी मौजूद हैं. जिन पर अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर्स भी मिलते रहते हैं. पर आपको किचन का सामान खरीदना है. या कपड़े वगैरह खरीदने हैं. या फोन लैपटॉप कुछ खरीदना है.
तो आप अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स पर जाकर बड़ी आसानी से कोई भी सामान खरीद सकते हैं. इसके साथ ही अब अमेजॉन और फ्लिपकार्ट में ग्रॉसरी शॉपिंग का ऑप्शन भी आ गया है. जो 24 घंटे के अंदर ही आपके किचन की जरूरत का सभी सामान आप तक पहुंचा देता है. इसके साथ ही आप कपड़े खरीदने के लिए अलग से मिंत्रा ऐप और रिलायंस की आजियो ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बिल्किंट और जेप्टो जैसे ऐप भी हैं मददगार
भारत में कुछ ऐसे ऑनलाइन शॉपिंग एप्स भी आ गए हैं. जो आपको कुछ ही मिनट के अंदर सामान पहुंचा देते हैं. जैसै बिल्किंट और जेप्टो इन ऑनलाइन शॉपिंग डिलीवरी एप्स की मदद से आप न सिर्फ किचन का सामान और खाने पीने का सामान मंगा सकते हैं. बल्कि आप सब्जियां तक भी मंगा सकते हैं. यानी कि गर्मियों के मौसम में आपके लिए सारी व्यवस्था आपके घर बैठे ही मुमकिन है. आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: झुलसा रही थपेड़ेमार धूप! बाहर निकलते वक्त ले जाएंगे ये 7 आइटम्स तो नहीं होंगे परेशान!