(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Summer Special Trains: यूपी यात्रियों के लिए बड़ी राहत, इतनी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान
IRCTC: भारतीय रेलवे की ओर से समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है. ये ट्रेनें यूपी के यात्रियों के लिए संचालित की जाएगी. अब टिकट प्राप्त करने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा.
Indian Railways: भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन चालाने का एलान किया है. गर्मी और गंगा पुष्करालु फेस्टिवल को लेकर भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को चलाने की तैयारी की है. अगर आप भी गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए घर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो कंफर्म टिकट पाने के लिए ये अच्छा मौका है.
रेलवे बोर्ड की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक, रेलवे बोर्ड ने आज गंगा पुष्करालु और गर्मी के मौसम के दौरान विशाखापत्तनम और वाराणसी के बीच विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. तेलुगु और उत्तर प्रदेश राज्यों को जोड़ने के लिए ये पहल एमपी जीवीएल नरसिम्हा राव और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रयासों की वजह से लिया गया है.
कब चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें
विशाखापत्तनम से वाराणसी के लिए गंगा पुष्करालु के लिए स्पेशल ट्रेनें 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को चलेगी. वापसी के दौरान ये ट्रेनें 20 अप्रैल और 27 अप्रैल को चलेंगी. विशाखापत्तनम से वाराणसी और वापसी की स्पेशल ट्रेनें भी मई में 5 दिन और चार दिन चलेंगी. जून में गर्मी के मौसम में भीड़ के कारण 11 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें विशाखापत्तनम से वाराणसी के लिए संचालित की जाएंगी और वापस लौटेंगी.
मिल जाएगा कंफर्म टिकट!
अगर आप गर्मी में वाराणसी जाना चाहते हैं तो इन 11 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग करा सकते हैं. इसके लिए आप आईआरसीटीसी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. समय से बुकिंग कराने पर इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिल सकता है.
नरसिम्हा राव हस्तक्षेप के बाद मिली मंजूरी
अधिकारिक बयान में कहा गया है कि सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव के हस्तक्षेप के तुरंत बाद ही रेलवे बोर्ड की ओर से मंजूरी मिली है. जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि गंगा पुष्करालु और गर्मी की छुट्टियों के लिए तीर्थयात्रियों के लिए समय पर विशाखापत्तनम से वाराणसी के लिए विशेष ट्रेनों को मंजूरी देने में मदद मिली है. इससे दो राज्यों के बीच कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा और लोगों को आने जाने में भी राहत होगी.
देशभर में 217 स्पेशल ट्रेन
रेल मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि गर्मी से राहत के लिए यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया गया है. पूरे देश में अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए रेलवे इस गर्मी के मौसम में 217 विशेष ट्रेन चलाएगा.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में गिरावट, जानें आज कहां-कहां सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल