Surya Mitra Yojana: भारत सरकार देश के नागिरकों के लिए बहुत तरह-तरह की योजना चलाती है. देश के अलग-अलग नागरिकों को सरकार की योजना का लाभ मिलता है. देश के युवाओं को शिक्षित करने के लिए और रोजगार देने के लिए भी केंद्र सरकार बहुत सी योजनाएं चलती है. इसके साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी युवाओं के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है.


ऐसी ही एक योजना यूपी सरकार ने शुरू की है. जिसमें शुरूआत में 30 हजार युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. इस योजना का नाम है सूर्य मित्र योजना. चलिए आपको बताते हैं. कैसे युवाओं के इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा. और किस तरह उन्हें दी जाएगी ट्रेनिंग. 


 30,000 युवाओं को मिलेगी सूर्य मित्र योजना की ट्रेनिंग


उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के एक करोड़ लोगों के घरों में सोलर पैनल फिट करवाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के  30,000 युवाओं को ट्रेनिंग भी देगी. सूर्य मित्र योजना के तहत इन 30,000 युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. राज्य अधिकारियों के मुताबिक जिला केंद्रों और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में इन युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि  उत्तर प्रदेश में 3,000 से ज्यादा युवाओं ने सौर परियोजनाओं के लिए ट्रेनिंग कोर्सिस पूरे कर लिए हैं. अब इस संख्या को 30,000 तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. 


इस तरह मिलेगी ट्रेनिंग


उत्तर प्रदेश सरकार ने सूर्य मित्र योजना के तहत युवाओं को ट्रेनिंग दिए जाने का काम शुरू किया गया है. इस योजना के तहत तीन महीने का ट्रेनिंग प्रोग्राम होगा. जिसमें 600 घंटे की ट्रेनिंग होगी. इस दौरान क्लासेस,  प्रैक्टिकल लैबोरेट्री वर्क, सोलर फोटोवोल्टिक टेक्नोलॉजी प्लांट का प्रदर्शन, सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट के कोर्सेज भी करवाए जाएंगे.


इन युवाओं को मिलेगी


सरकार की सूर्य मित्र योजना के जरिए चुनिंदा युवाओं को ही ट्रेनिंग दी जाएगी. योजना के तहत लाभ लेने के लिए युवाओं को क्लास 10th पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उनके पास वायरमैन, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, शीट मेटल वर्कर का आईटीआई सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है. इस ट्रेनिंग के पूरा होने के बाद सरकार इन युवाओं को रोजगार के लिए मदद देगी. 


मिलेगा सौर ऊर्जा को बढ़ावा


उत्तर प्रदेश के UPNEDA के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबित राज्य में 18 लाख से ज्यादा घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन का काम पूरी हो गया है. सरकार के जरिए सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को और बढ़ाने के लिए नेट बिलिंग/नेट मीटरिंग प्रोसेस भी शुरू की गई है.  उत्तर प्रदेश में 10 लाख घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए यूपी सरकार ने टाटा समूह के साथ पार्टनरशिप की है.


यह भी पढ़ें: होम लोन वेरिफिकेशन के लिए एजेंट मांग रहा है पैसा तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन