Swadesh Darshan Yojana: भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जाती है. अलग-अलग लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार योजनाएं चलाई जाती हैं. भारत सरकार द्वारा पर्यटन को भी काफी बढ़ावा दिया जा रहा है. इसीलिए साल 2014-15 में स्वदेश दर्शन योजना शुरू की गई थी.


इस योजना के तहत केंद्र सरकार और पर्यटन मंत्रालय द्वारा मिलकर एक पर्यटन सर्किट तैयार किया गया जाना है. इससे ज्यादा से ज्यादा लोग भारत में आसानी के साथ पर्यटन का लाभ उठा सके. चलिए आपको बताते हैं  केंद्र सरकार द्वारा तैयार की गई. इस स्वदेश दर्शन योजना के तहत किन्हें लाभ मिलता है. और इसके लिए आवेदन की क्या प्रक्रिया है. 


टूरिज्म संगठन से जुड़े लोगों को मिलता है लाभ


भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है इस योजना का लाभ पर्यटन मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त टूरिज्म संगठन को दिया जाता है. यदि आपके पास वैलिड क्रेडेंशियल है. तो आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं. इसके बाद आप स्वदेश दर्शन योजना के तहत अपने प्रोजेक्ट के साथ आवेदन दे सकते हैं.


इसके बाद विशेषज्ञ द्वारा आपके प्रोजेक्ट का मूल्यांकन किया जाएगा. उसी के आधार पर एक डीपीआर तैयार किया जाएगा. अगर आपका डीपीआर एक्सेप्ट हो जाता है. तो फिर इसके बाद आपको योजना के तहत सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है. यह एडवांस पांच किस्तों में दिया जाता है. 


कैसे करें योजना के लिए आवेदन?


भारत सरकार की स्वदेश स्वदेश दर्शन योजना के तहत किसी संगठन को अगर अप्लाई करना होता है. तो फिर उसके लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक बेवसाइट https://swadeshdarshan.gov.in/index.php?login पर जाना होगा. लेकिन इससे पहले आपके पास पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी किए गए वैध क्रेडेंनशियल्स होने जरूरी है. तभी आप इस योजना में आवेदन कर पाएंगे. आपसे पास पर्यटन मंत्रालय द्वारा योजना के लिए पात्रता होगी. तो फिर आप ईमेल और पासवर्ड के जरिए लाॅगिन कर पाएंगे. 


इस योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आपको पर्यटन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://tourism.gov.in/ पर जाना होगा. यहां आपको स्वदेश दर्शन योजना के बारे में सर्च करना होगा. इसके बाद आप योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी हासिल कर पाएंगे. 


यह प्रोजेक्ट होंगे योजना में शामिल


इस योजना में शामिल होने के लिए प्रोजेक्ट को वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन के तौर पर प्रेजेंट करना होगा. उसका बुनियादी ढांचा पर्यटन मंत्रालय द्वारा तय किए गए मानको को अनुरूप होना जरूरी है. इसके साथ ही प्रोजेक्ट में लोकल आर्ट, और लोकल फूड को प्रमोट करने का प्लान शामिल होना चाहिए.


यह भी पढ़ें: Union Budget 2024: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में कितने लोगों ने किया आवेदन? बजट में बताया गया आंकड़ा