सीरिया में फंसे हुए अपनों से कैसे संपर्क कर सकते हैं भारत के लोग? जान लीजिए हर तरीका
Indians In Syria: सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे के बाद बहुत से भारतीय वहां फंसे हुए हैं. आप किस तरह कर सकते हैं सीरिया में फंसे अपने लोगों से संपर्क. चलिए आपको बताते हैं.
Indians In Syria: सीरिया में गृह युद्ध काफी भीषण रूप ले चुका है. विद्रोहियों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद को बेदखल कर दिया है. विद्रोहियों का सीरिया की सत्ता पर कब्जा हो गया है. भारत के भी बहुत से नागरिक सीरिया में अलग-अलग कारणों से मौजूद थे. वह अब इस गृह युद्ध की स्थिति में फंस गए हैं.
बता दें सीरिया की राजधानी दमिश्क में भारतीय दूतावास भारतीय लोगों को भारत पहुंचने के लिए प्रयास कर रहा है. ऐसे में अब भारत में रहने वाले लोग सीरिया में फंसे हुए अपने रिश्तेदारों से और जान पहचान के लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. किस तरह कर सकते हैं सीरिया में फंसे अपने लोगों से संपर्क. चलिए आपको बताते हैं.
इस तरह कर सकते हैं सीरिया में फंसे अपनों से संपर्क
रविवार 9 दिसंबर को विद्रोहियों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर अपना कब्जा कर लिया. बता दें सीरिया में कुल 90 भारतीय हैं. जो विद्रोहियों के कब्जे के बाद से सीरिया में फंसे हुए हैं. यह सभी भारतीय दूतावास के संपर्क में है. अगर किसी भारतीय को अपने किसी जानकार या रिश्तेदार से बात करनी है.
जो सीरिया में फंसा हुआ है. तो उसके लिए वह भारत के विदेश मंत्रालय से संपर्क कर सकता है. ऐसे में विदेश मंत्रालय की ओर सीरिया की राजधानी दमिश्क में मौजूद भारतीय दूतावास से संपर्क करके सीरिया में फंसे आपके किसी रिश्तेदार या जानकार से संपर्क करवाया जा सकता है.
यह भी पढे़ं: फ्लाइट की तरह ट्रेन लेट होने पर भी मिलता है खाना, जानें किन यात्रियों को मिलती है ये सुविधा
भारत सरकार ने जारी की एडवायजरी
शनिवार यानी 7 दिसंबर को भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की जिसमें बताया गया कि अगली सूचना तक कोई भी भारतीय सीरिया की यात्रा करने से बचे. इसके अलावा सीरिया में फंसे हुए भारतीयों के लिए दमिश्क के भारतीय दूतावास हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं. अगर सीरिया में पैसे किसी भारतीय को दूतावास से मदद मांगनी है.
यह भी पढे़ं: राशन कार्ड में नहीं जुड़ा नाम तो कितना नुकसान, किन योजनाओं का नहीं मिलेगा फायदा?
तो वह हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर संपर्क कर सकता है. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने संकट की स्थिति में लोगों को जहां है वहीं रहने की सलाह दी है. और कम से कम बाहर निकलने को हिदायत दी है.
यह भी पढे़ं: न्यू ईयर पार्टी के लिए घर में रख सकते हैं कितनी शराब? जान लें यूपी-बिहार और दिल्ली के नियम