Subsidy Scheme: महंगी बिजली से छुटकारा! इस स्कीम में 25 साल तक फ्री बिजली का ऐसे उठाएं लाभ
Free Electricity: सोलर रूफटॉप योजना के तहत सरकार सोलर एनर्जी को प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी दे रही है.
Solar Panel subsidy: बढ़ती महंगाई ने लोगों के घर का बजट बिगाड़ दिया है. खाने पीने के चीजों से लेकर रोजमर्रा की चीजें महंगी होती जा रही हैं. इस कारण बचत करना थोड़ा मुश्किल हो चुका है, लेकिन अगर आप चाहें तो महंगी बिजली के बिल से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आपको थोड़ा खर्च करना होगा और भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही एक स्कीम के तहत सोलर पैनल अपने घर के छत पर लगावाना होगा.
सरकार सोलर एनर्जी को प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी दे रही है. आप इस योजना के तहत सोलर प्लेट लगवाकर अपने काम की बिजली पैदा कर सकते हैं. अगर आप अपने घर की छत पर सोलर प्लेट लगवाते हैं, तो सरकार की तरफ से सहायता की जाएगी. हालांकि सोलर पैनल लगवाने से पहले आपको इस बात की जानकारी कर लेनी चाहिए कि आपको कितनी बिजली की आवश्यकता है और इसके लिए किस पावर का सोलर पैनल की जरूरत पड़ेगी.
सरकार कितनी देती है सब्सिडी
सोलर रूफटॉप योजना की शुरुआत नवीन और नवीनीकरण उर्जा मंत्रालय की ओर से शुरू की गई है. आप सोलर पैनल किसी भी सेलर से लगवा सकते हैं. इसके बाद आपको सब्सिडी के लिए अप्लाई करना होगा. तीन किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने पर 40 फीसदी और 10 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने पर 20 फीसदी सब्सिडी सरकार की ओर से दिया जाता है.
कितने साल तक चलेगा सोलर पैनल और कितना आएगा खर्च
अगर आप 2 किलोवाट का सोलर प्लेट लगवाते हैं तो 1.20 लाख रुपये का खर्च आएगा, जिसमें से 40 फीसदी सब्सिडी सरकार देगी. इसका मतलब है कि आपाके 72 हजार की रकम देनी होगी. इस सोलर पैनल की आयु 25 साल है.
कैसे उठा सकते हैं लाभ
- सबसे पहले आपको संदेश ऐप डाउनलोड करना होगा और इसपर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के लिए आप मोबाइल नंबर, राज्य, ईमेल और बिजली वितरण की जानकारी भरें.
- उपभोक्ता नंबर और प्लेटफाॅर्म नंबर से लाॅग इन करें और इस योजना के तहत आवेदन भरें.
- अप्रूवल मिलने के बाद आप किसी भी सेलर से सोलर प्लेट लगवा सकते हैं.
- सोलर पैनल लगवाने के बाद उसके डिटेल्स दें और नेट मीटर के लिए अप्लाई करें.
- नेट मीटर लगाने और निरीक्षण के बाद, वे पोर्टल से कमीशनिंग प्रमाण पत्र जेनरेट करना होगा.
- कमीशनिंग रिपोर्ट प्राप्त कर लेने के बाद बैंक खाते की डिटेल्स और कैंसिल चेक जमा करें. सब्सिडी की राशि आपके खाते में 30 दिनों के बाद भेज दी जाएगी.
यह भी पढ़ें
Punjab: पंजाब में सभी सरकारी बिल्डिंग पर सोलर पैनल लगाने की तैयारी, विभागों को लिखी गई चिट्ठी