नान मुधलवन योजना पढ़ाई से लेकर नौकरी सब का करेगी बंदोबस्त, जानें युवा कैसे ले सकते हैं इस योजना का लाभ
Naan Mudhalvan Scheme:साल 2023 में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने नान मुधलवन योजना शुरू की थी. कैसे युवाओं के काम आती है नान मुधलवन योजना.कैसे किया जाता है इस योजना में आवेदन. चलिए जानते हैं.
Naan Mudhalvan Scheme: जहां केंद्र सरकार अपने देश के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आती हैं. तो वहीं राज्य सरकारें भी राज्य के नागरिकों के हितों का ध्यान रखते हुए अलग-अलग तरह की योजनाएं लाती हैं. हर राज्य सरकार अपने राज्य के नागरिकों के प्रति जिम्मेदार होती है. सरकारों को उनकी जरूरतों को देखते के हुए फैसले लेने होते हैं.
तमिलनाडु सरकार ने भी अपने राज्य के युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. साल 2023 में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने नान मुधलवन योजना शुरू की थी. जिससे प्रदेश के लाखों युवाओं को लाभ हुआ. चलिए जानते हैं आखिर किस तरह युवाओं के काम आती है नान मुधलवन योजना. कैसे किया जाता है इस योजना में आवेदन. आपको बताते हैं सारी जानकारी.
क्या है नान मुधलवन योजना?
तमिल नाडु सरकार द्वारा चलाई जा रही नान मुधलवन योजना एक कौशल विकास योजना है. जिसका लक्ष्य है युवाओं को उच्च स्तरीय ट्रेनिंग देना और उन्हें रोजगार के काबिल बना कर रोजगार प्रदान करवाना. इस योजना के तहत युवाओं को उनकी स्किल डेवलपमेंट के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. जिसमें तकनीकी और गैर तकनीकी दोनों ही तरह की स्किल्स को डेवलप किया जाता है.
योजना के तहत प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा, विनिर्माण और उद्योग के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाता है. योजना का मुख्स मकसद युवाओं को बाजार की मांग के अनुरूप तैयार करना है. यानी उन्हें बाजार में आने वाली नई तकनीक है और बाजार की डिमांड के हिसाब से स्किल्स से लैस करवाना है.
क्या-क्या मिलते हैं लाभ?
योजना का उद्देश्य तमिलनाडु के 10 लाख बच्चों को लाभ पहुंचना है. इस योजना में छात्रों को इंग्लिश बोलने की ट्रेनिंग दी जाएगी. जिससे कि वह जॉब इंटरव्यू दें तो अच्छे से अपनी बात रख सकें. इसके साथ ही योजना में कोडिंग और रोबोटिक भी सिखाए जाएंगे. अगर कोई युवा विदेश जाकर नौकरी करने की इच्छा रखता है तो उसे विदेशी भाषा के बारे में भी सिखाया जाएगा. इसके साथ ही पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर भी ध्यान दिया जाएगा. बता दें इस योजना के तहत माइक्रोसॉफ्ट और इन्फोसिस जैसी कंपनियां भी साझेदारी में जुड़ी है.
कैसे करें योजना में आवेदन?
तमिल नाडु सरकार द्वारा चलाई जा रही नान मुधलवन योजना में आवेदन करने के लिए योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://naanmudhalvan.tnschools.gov.in/home पर जाना होगा. इसके बाद वहां पर अपना अकाउंट बनाना होगा . अकाउंट बनाने के बाद लॉगिन करना होगा जहां आपको योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म दिख जाएगा. आवेदन के लिए सभी जानकारी के साथ कुछ दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे जिनमें आधार कार्ड निवास प्रमाण पत्र राशन कार्ड और स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री की कॉपी.
कौन कर सकता है आवदेन?
नान मुधलवन योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को तमिलनाडु का स्थाई निवासी होना जरूरी है. आवेदक की उम्र 20 से लेकर 30 साल के बीच होनी चाहिए. किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी होना जरूरी है. जिसमें कम से कम 60% मार्क्स प्राप्त होने जरूरी है.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान योजना में दोगुना हो सकता है इंश्योरेंस कवर? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट