Tarpaulins Installed At Traffic Signals: भारत के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. जिससे लोगों का बुरा हाल हुआ जा रहा है. सूरज की तपती धूप और बढ़ते तापमान में लोगों को काफी परेशान कर रखा है. इस मौसम में ज्यादातर लोग घरों के भीतर रहना ही पसंद कर रहे हैं. लेकिन काम के सिलसिले में अक्सर लोगों को घर के बाहर जाना पड़ता है.


ऐसे में सबसे अधिक दिक्कत हो रही है दो पहिया वाहनों चालकों को उन्हें तेज गर्म हवा में गाड़ी चलानी होती है. शहरों में बहुत सी जगह पर ट्रैफिक सिग्नल होते हैं. ऐसे में वहां पर उन्हें गाड़ी भी रोकनी होती है. लेकिन अब एनसीआर के कुछ शहरों में ट्रैफिक लाइट पर गाड़ी रोकने वाले वाहन चालकों के लिए प्रशासन में गर्मी से बचने की तगड़ी सुविधा कर दी है. 


रेड लाइट पर लगाए गए तिरपाल


जहां भी ट्रैफिक सिग्नल होते हैं.  वहां पर जब रेड लाइट होती है. तब सभी गाड़ी चलाने वालों को अपनी-अपनी गाड़ियां रोकनी होती है. ऐसे ऐसे भीषण तापमान में दोपहिया वाहनों को बड़ी दिक्कत होती है. क्योंकि सीधी धूप उनपर आती है. और धूपसे बचने के लिए उनके पास से कोई चारा भी नहीं होता. लेकिन एनसीआर के शहर गाजियाबाद में प्रशासन ने वाहन चालकों के लिए गर्मी से बचने का तगड़ा इंतजाम कर दिया है.


प्रशासन ने रेड लाइट पर तिरपाल लगवा दी है. जिसके चलते वाहनों पर सीधी धूप नहीं आएगी. लोगों को प्रशासन की इस पहल से काफी फायदा हो रहा है. तो वहीं लोग प्रशासन की काफी तारीफ भी कर रहे हैं. शहर के करीब 25 से 30 ट्रैफिक सिग्नल पर तिरपाल लगवाए गए हैं. 


नोएडा में भी लगवाए गए तिरपाल


एनसीआर के शहर गाजियाबाद के अलावा नोएडा प्रशासन ने भी लोगों की सहूलियत के लिए ट्रैफिक सिगनलों पर वाहन चालकों को गर्मी के सीजन में तपती धूप से बचाने के लिए गाजियाबाद प्रशासन की तरह ही रेड लाइट पर तिरपाल लगा दिए है. ताकि धूप में वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े. 


प्याऊ की व्यवस्था भी है


प्रशासन ने ट्रैफिक सिगनलों पर तिरपाल लगाने के अलावा शहर के अलग-अलग हिस्सों में प्यास बुझाने के लिए मटके भी रखवाएं हैं. जगह-जगह पर प्याऊ की व्यवस्था भी की गई है. धार्मिक स्थलों के आसपास भी प्याऊ की व्यवस्था की गई है. 


यह भी पढ़ें: एक साल तक इस्तेमाल नहीं किया आयुष्मान कार्ड तो क्या हो जाएगा एक्सपायर? जानें इस सवाल का जवाब