(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tatkal Passport: तत्काल पासपोर्ट बनवाने का है ये प्रोसेस, देनी होगी केवल इतनी फीस
Tatkal Passport: छुट्टियों में अधिकतर लोग विदेश घूमने का प्लान करते हैं, लेकिन पासपोर्ट नहीं होने की वजह से लोग परेशान रहते हैं. अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं.
घूमना फिरना किसे नहीं पसंद होता है, आजकल हर कोई विदेश जाने का सपना देख रहा है. अगर आप भी विदेश जाने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन आपका पास पासपोर्ट बना हुआ नहीं है, तो आप तत्काल में पासपोर्ट बनवा सकते हैं. आईए जानते हैं तत्काल पासपोर्ट कैसे बनता है और इसमें कितना खर्च लगता है.
पासपोर्ट बनवाने का समय
पासपोर्ट बनवाने में लगभग 30 से 40 दिन लग जाते हैं लेकिन अगर आप तत्काल पासपोर्ट बनवाते हैं तो यह काफी कम समय में बन जाता है. तत्काल पासपोर्ट की कार्यवाही पूर्ण होने में 1 से 3 दिन का वक्त लगता है. यानी आप 3 दिन के अंदर अपना पासपोर्ट पा सकते हैं. इसके लिए आपको यह बताना जरूरी होगा कि तत्काल पासपोर्ट क्यों चाहिए. बता दें कि तत्काल पासपोर्ट सुविधा भारत सरकार ने उन लोगों के लिए शुरू की है, जिन्हें तत्काल में विदेश यात्रा करनी होती है.
ये दस्तावेज है जरूरी
तत्काल में पासपोर्ट बनवाते वक्त आपको कुछ जरूरी दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पैन कार्ड और कुछ फोटो आदि. अगर आप सामान्य तरीके से पासपोर्ट बनवेट हैं तो आपका 1500 से 2000 तक खर्च होगा. लेकिन तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको 3 हजार से ₹4 हजार तक लग सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
तत्काल पासपोर्ट आवेदन के लिए आप सबसे पहले भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
यहां रजिस्टर्ड करने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे फ्रेश और री-इशू, आपको फ्रेश पर क्लिक करना होगा.
फिर स्कीम टाइप में आप तत्काल ऑप्शन को सेलेक्ट करें, इसके बाद फॉर्म डाउनलोड कर इसे भर दें.
फॉर्म भरने के बाद पेमेंट कर रसीद का प्रिंट निकल लें, फिर नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट बुक करवाएं.
अप्वाइंटमेंट डेट मिलने पर आप पासपोर्ट के केंद्र पर जाएं, वहां फॉर्म सबमिट कर दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करवाएं.