Tax Saving Investment Tips: भारत में सबको ऐसी निवेश स्कीमों के बारे में जानना होता है. जहां निवेश करने से टैक्स में बचत हो सके. भारत में इसके लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं. जो आपको टैक्स में बचत करवा सकते हैं. इन निवेश में कौनसा ऑप्शन आपके लिए सही रहता है. यह पता करना आपको फाइनेंशियल सिक्योरिटी प्रोवाइड करवाता है.


तो इसके साथ ही इनकम टैक्स की धारा 80C, 80D, और अन्य धाराओं के तहत टैक्स में कटौती पर फायदा भी देता है. इसीलिए आज हम आपको बताएंगे. निवेश के कुछ ऐसे तरीके जहां निवेश करने के बाद आपको टैक्स बचत हो सकती है. तो चलिए फिर जानते हैं पूरी खबर. 


हेल्थ इंश्योरेंस लेकर बचा सकते हैं टैक्स


स्वास्थ्य सभी के जीवन का एक बेहद जरूरी मुद्दा होता है बीमार होने पर लोगों की अच्छी खासी कमाई का हिस्सा चला जाता है. इसीलिए अब बहुत से लोग पहले से ही इसके लिए तैयार होकर चलते हैं. अब बहुत से लोग अपना हेल्थ इंश्योरेंस करवा लेते हैं. कंप्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी आज के समय में काफी जरूरी होती है. यह मुश्किल समय में आपकी बहुत काम आती है और इलाज में लग जाने वाले अच्छे खासे खर्च को बचा लेती है.


तो साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का फायदा यह भी होता है की इनकम टैक्स की धारा 80D के तहत आपको टैक्स में भी छूट मिल जाती है. आप अपनी हेल्थ इंश्योरेंस के साथ अपने घर वालों जिनमें माता-पिता सभी शामिल होते हैं. उनके लिए बैलेंस इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकते हैं और टैक्स में छूट का दावा कर सकते हैं. 


गारंटीड रिटर्न प्लान पर बचा सकते टैक्स


मार्केट का कुछ भरोसा नहीं होता है. कब मार्केट ऊपर चली जाए और कब मार्केट नीचे चली जाए. इसीलिए गारंटीड रिटर्न प्लान में निवेश करना सही रहता है. इससे आपका फाइनेंशियल स्टेटस मजबूत बना रहता है. इस प्लान में आपको हाय और सैफ रिटर्न मिलते हैं. तो साथ ही यह आपको  टैक्स में भी बचत मुहैया करवाते हैं.


अगर आपकी इन्वेस्टर प्रोफाइल अच्छी है तो यहां आपको 7.5 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल जाता है.  यह स्कीम लाइफ इंश्योरेंस कंपोनेंट के अंदर आती है इसीलिए इसमें आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत डेढ़ लाख रुपए तक का टैक्स डिस्काउंट भी दिया जाता है.  


इन योजनाओं में भी कर सकते हैं निवेश


इसके साथ ही आप रिटायरमेंट म्युचुअल फंड में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. इनका लोगों पीरियड भी लंबा नहीं होता और इनमें जोखिम भी काफी कम होता है. तो साथी आप पब्लिक प्रोबेबिलिटी फंड यानी पीएफ में भी इन्वेस्टमेंट करके लाभ उठा सकते हैं तो साथ ही टैक्स की बचत का फायदा भी ले सकते हैं.  तो इसके साथ ही आप टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट में भी निवेश कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में किन लोगों को मिलता है लाभ, क्या है आवेदन की प्रक्रिया, जानें सब बातें