Financial Task Deadline: अगले तीन दिन में नहीं निपटाए ये काम तो मुश्किल में पड़ जाएंगे आप, आपके काम की है ये खबर
Financial Task Deadline: आपको 31 मार्च से पहले कई ऐसे कामों को निपटाना जरूरी है, जो एक वित्त वर्ष में करने होते हैं. इनमें ज्यादातर सेविंग स्कीम में निवेश और टैक्स से जुड़ी चीजें हैं.
![Financial Task Deadline: अगले तीन दिन में नहीं निपटाए ये काम तो मुश्किल में पड़ जाएंगे आप, आपके काम की है ये खबर Tax Saving Scheme ITR update Sukanya Samriddhi yojana and Fastag KYC complete these tasks in next three days last deadline Financial Task Deadline: अगले तीन दिन में नहीं निपटाए ये काम तो मुश्किल में पड़ जाएंगे आप, आपके काम की है ये खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/41f81f14a219cbb733634b8d991096481711514400494356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Financial Task Deadline: मार्च का महीना खत्म होने जा रहा है, ऐसे में आपको भी कई जरूरी काम इसी महीने के आखिर तक पूरे करने होंगे. ऐसा नहीं करने पर आपको बड़ा नुकसान भी हो सकता है. अप्रैल 2024 से नए वित्त वर्ष की शुरुआत होगी, ऐसे में आपको 31 मार्च तक अपने सारे जरूरी काम निपटाने होंगे. आज हम आपको बता रहे हैं कि आपको अगले तीन दिनों में क्या-क्या काम करने होंगे.
अपडेटेड आईटीआर
अगर आपने अब तक अपडेटेड आईटीआर फाइल नहीं किया है तो इसे जल्द पूरा कर लें. इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 है. ये वो लोग करते हैं जिन्होंने आईटीआर फाइल करते हुए कुछ गलतियां की हों. इसमें लोग अपनी इच्छा से अपने टैक्स कैलकुलेशन में सुधार कर सकते हैं.
टैक्स बचाने का आखिरी मौका
अगर आप किसी भी तरह से अपना टैक्स बचाना चाहते हैं तो 31 मार्च ही आखिरी डेडलाइन है. तमाम सेविंग स्कीम्स में आप 31 मार्च तक निवेश कर सकते हैं, जिससे आपको 80C के तहत टैक्स में राहत मिलती है. इसके अलावा आप होम लोन और एजुकेशन लोन के जरिए भी टैक्स बचा सकते हैं.
पीपीएफ और सुकन्या खाता
अगर आपने अपना पीपीएफ अकाउंट खोला है या फिर अपनी बच्ची का सुकन्या खाता खुलवाया है तो आपको 31 मार्च से पहले इसमें पैसा डालना जरूरी है. इन बचत खातों में साल में एक बार मिनिमम अमाउंट डालना जरूरी होता है. सुकन्या खाते में आपको कम से कम 250 रुपये प्रति साल और पीपीएफ में 500 रुपये जमा कराने होते हैं. अगर 31 मार्च तक ये पैसा जमा नहीं कराया तो आपको पैनल्टी देनी पड़ सकती है.
फास्टैग केवाईसी
टोल प्लाजा पर काम आने वाले फास्टैग का केवाईसी कराना अब जरूरी हो गया है, सरकार की तरफ से इसकी डेडलाइन 28 फरवरी तय की गई थी, लेकिन इसे एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया था. अब 31 मार्च तक केवाईसी अपडेट करना जरूरी होगा, ऐसा नहीं करने पर फास्टैग डिएक्टिवेट हो जाएगा.
ये भी पढ़ें - Notice Period Rules: रिजाइन के बाद नोटिस पीरियड सर्व करना जरूरी होता है या नहीं? ये रहा सही जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)