Personal Loan: सबसे सस्ता पर्सनल लोन देने वाले इन 5 बैंकों के नाम जानते हैं आप, जानिए कितनी है ब्याज दर
Cheapest Loan: अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि सबसे सस्ता लोन कहां मिलेगा तो यहां आपको बेस्ट जानकारी दी जा रही है.
Personal Loan Lowest Interest rate: पर्सनल लोन लोगों की आर्थिक जरुरतों को पूरा करता है. कई बैंक और नाॅन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFCs) लोगों को पर्सनल लोन बिना किसी सिक्योरिटी के देते हैं. ऑनलाइन तरीके से आप पर्सनल लोन (Personal Loan) अप्रूव भी करा सकते हैं और घर बैठे आपके खाते में पैसे भी आ जाएंगे. पर्सनल लोन ज्यादा रिस्की होने के कारण इसपर अधिक ब्याज वसूल किया जाता है. वहीं, RBI की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद यह और अधिक बढ़ चुके हैं.
ऐसे में अगर आप पर्सनल लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां कुछ बैंकों के पर्सनल लोन के बारे में जानकारी दी गई है, जो आपको बिल्कुल कम ब्याज (Low Interest Rate on Personal Loan) पर लोन दे रहे हैं. लोन की राशि आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) और योग्यता के हिसाब से तय की जाएगी. आइए जानते हैं कौन सा बैंक किस ब्याज पर कितनी राशि लोन के रूप में दे रही है.
कौन कौन से बैंक दे रहे सस्ते ब्याज पर लोन
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र 20 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन पर 84 महीने के टेन्योर के लिए 8.90 फीसदी से अधिक का ब्याज वसूल करेगा.
- बैंक ऑफ इंडिया 84 माह के टेन्योर पर 20 लाख तक का लोन दे रहा है, जिसपर 9.75 प्रतिशत से लेकर 14.25 प्रतिशत तक ब्याज लेगा.
- पंजाब नेशनल बैंक 60 महीने के टेन्योर पर 10 लाख रुपये तक का लोन दे रहा है, जिसपर 9.80 फीसदी से 16.35 तक का ब्याज वसूल करेगा.
- करूर वैश्य बैंक 10 लाख का लोन 12 से 60 महीने के लिए 9.85 प्रतिशत से 12.85 फीसदी तक ब्याज लेगा.
- आईडीबीआई बैंक 25 हजार या उससे अधिक और 5 लाख तक के लोन पर 12 से 60 महीनों के लिए 9.90 से 15.50 फीसदी तक ब्याज लेगा.
पर्सनल लोन पर चार्जेस
ज्यादातर बैंक पर्सनल लोन लेने पर कई तरह के चार्ज वसूल करते हैं. SBI बैंक लोन अमाउंट का 0.50 से 1 फीसदी तक का प्रोसेसिंग फीस लेगा. वहीं पीएनबी बैंक 1 प्रतिशत तक का प्रोसेसिंग फीस और दस्तावेज फीस लेगा. इसी तरह, अन्य बैंक भी पर्सनल लोन पर चार्ज (Personal Loan Charge) वसूल करते हैं. इसके अलावा, अगर बीच में आप पर्सनल लोन की ईएमआई देने से चूक जाते हो, तो आपको जुर्माना भरना होगा, जो सभी बैंकों द्वारा अलग-अलग वसूल किया जाता है.
यह भी पढ़ें
Bank Loan: होम, कार और पर्सनल लोन लेने वाले की हो जाए मौत तो कौन भरेगा लोन, जानिए क्या है नियम