Passport: किसी भी देश में रह रहे हैं नागरिकों के लिए उस देश के दस्तावेज होना बेहद जरूरी है. भारत में भी ऐसे ही बहुत सारे जरूरी दस्तावेज हैं. जो लगभग हर व्यक्ति के पास होते हैं. लेकिन कुछ दस्तावेज ऐसे हैं जो खास चीजों के लिए आपके पास होने ही चाहिए. उन्हीं में से एक है पासपोर्ट. अगर आपको विदेश की यात्रा करनी है. तो आपके पास पासपोर्ट होना बेहद जरूरी है. पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको भारत में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. आइए जानते हैं पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको क्या-क्या दस्तावेज चाहिए और कितना समय लगता है इसके बनने में.


यह डॉक्यूमेंट हैं जरूरी


पासपोर्ट बनवाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए. जिनमें एड्रेस प्रूफ, आपकी जन्मतिथि का प्रमाण पत्र, फोटो आईडी प्रूफ और आपका पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन देने के लिए जरूरी होते हैं. इसके साथ ही कुछ सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स होते हैं. जो आपको प्रूफ के तौर पर दिखाने होते हैं. जिनमें एड्रेस प्रूफ और फोटो आईडी प्रूफ शामिल हैं. एड्रेस प्रूफ में आप वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, बिजली का बिल, रेंट एग्रीमेंट ,टेलीफोन बिल, पानी का बिल, गैस कनेक्शन बिल या फिर अपने खाते की पासबुक दे सकते हैं.  उसके साथ फोटो आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड ,पैन कार्ड, वोटर कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक डाॅक्यूमेंट देना होगा. इसके साथ ही व्हाइट बैकग्राउंड में पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूरी होता है.


पासपोर्ट बनने में कितना समय लगता है?


सामान्य तौर पर पासपोर्ट बनवाने के लिए पूरी प्रक्रिया में 30 से 45 दिन का समय लग जाता है. लेकिन अगर आप तत्काल पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं. तो इसके लिए 7 से 14 दिन के भीतर ही आपका काम हो जाता है. बता दें कि नॉर्मल पासपोर्ट के लिए ₹1500 से ₹2000 तक की फीस लगती है. तो वहीं तत्काल पासपोर्ट के लिए आपको 3500 रुपए चुकाने पड़ते हैं.  


यह भी पढे़ं: Solar Panel Subsidy: सोलर पैनल लगाने पर कितनी सब्सिडी देती है सरकार? घटकर इतनी हो जाती है कीमत