Without Rail Network: बुलेट ट्रेन के जमाने में इन पांच देशों में नहीं है रेल नेटवर्क, अमीर मुल्क भी लिस्ट में शामिल
Without Railway Network Country: दुनिया में पांच ऐसे देश हैं, जिनके पास रेलवे नेटवर्क नहीं है. इसमें अमीर देश भी शामिल है और संसाधन की भी कमी नहीं है. फिर भी ट्रेनें नहीं चलती हैं.
Without Rail Network Country: दुनिया बुलेट ट्रेन से लेकर कई हाइस्पीड ट्रेन की ओर बढ़ रही है. वहीं कुछ देश ऐसे ही हैं जहां रेलवे लाइन तक नहीं है. इन देशों के पास पैसे और संसाधनों की कमी नहीं है, लेकिन फिर भी इन देशों में ट्रेनें नहीं चलती हैं. इस देश के नागरिकों सफर करने के लिए ट्रेनों के बजाय बस या अन्य वाहनों का ही सहारा लेना पड़ता है.
यहां पांच ऐसे ही देशों के बारे में जानकारी दी जा हरी है. जहां मांग होने के बाद भी एक भी ट्रेनें नहीं चलाई गई हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में पूरी डिटेल...
इन पांच देशों में नहीं चलती एक भी ट्रेन
एक ओर जहां भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाई जा रही है. वहीं इसका पड़ोसी मुल्क भूटान में रेलवे लाइन नहीं है, जिस कारण ट्रेनों का संचालन नहीं हो पता है. हालांकि आने वाले समय में भूटान को भारत के रेलवे नेटवर्क से जोड़ने पर विचार किया जा रहा है.
दूसरा नाम अंडोरा का आता है, जो दुनियां का 11वां सबसे छोटा देश है. यहां की आबादी कम होने के कारण रेलवे नेटवर्क नहीं बनाया गया है. यहां के निवासियों को ट्रेन से सफर करने के लिए फ्रांस जाना पड़ता है, जो इस देश के काफी नजदीक है.
ईस्ट तिमोर में भी रेलवे लाइन नहीं हैं और यहां भी ट्रेने नहीं चलाई जाती है. यहां के लोग सफर करने के लिए बस और गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं.
रेल नेटवर्क साइप्रस देश में भी नहीं है. हालांकि 1950 से 1951 के बीच रेल नेटवर्क को विकसित किया गया था, लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण इसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका.
अमीर देशों में शुमार कूवैत एक ऐसा देश है, जहां संसाधन और पैसों की कोई कमी नहीं है, लेकिन रेलवे लाइन नहीं है. ये देश के तेल का बड़ा भंडार रखता है.
ये भी पढ़ें
Adani Group: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर, अब अडानी ग्रुप ने रोका 34,900 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट