Schemes For Womens: इस साल केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरु की. ये योजनाएं महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही हैं. इन योजनाओं से महिलाओं को हर महीने फायदा मिल रहा है. बहरहाल आज हम नजर डालेंगे केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के उन तमाम योजनाओं पर जो महिलाओं के लिए फायदेमंद साबित हो रही हैं.


महाराष्ट्र सरकार की माझी लाडकी बहीण योजना


महाराष्ट्र सरकार की माझी लाडकी बहीण योजना काफी सफल योजना के तौर पर ऊभरी है. इस योजना के लिए बीते 24 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं. इस योजना के तहत महाराष्ट्र की महिलाओ को हर महीने 1500 रूपए दिए जाएंगे. इसके लिए महिलाओं की उम्र 21 साल से 65 तक की होनी चाहिए. इस योजना के लिए आप ऑनलाइन कर सकते हैं. इस योजना का लाभ सभी विवाहित, अविवाहित, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाएं उठा सकती हैं.


ये भी पढ़ें-


पीएफ से पैसा निकालने वालों को भी मिलती है रिटायर होने पर पेंशन? जान लीजिए नियम


ओडिशा सरकार की सुभद्रा योजना


पिछले दिनों ओडिशा सरकार से सुभद्रा योजना को मंजूरी मिली. इस योजना के तहत ओडिशा सरकार सालाना महिलाओं को 10 हजार रुपये देगी. ये राशि दो किस्तों में दी जाएगी. इसके अलावा पांच साल बाद हर लाभ पाने वाली महिला को 50 हजार तक दिए जाएंगे. इस राशि को सीधे महिलाओं के लिंक्ड बैंक अकाउंट में भेजा जाएगा, इसके तहत सुभद्रा डेबिट कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस योजना का लाभ 21 साल से 60 साल की महिलाएं उठा पाएंगी.


ये भी पढ़ें-


न्यू ईयर पार्टी के लिए घर में रख सकते हैं कितनी शराब? जान लें यूपी-बिहार और दिल्ली के नियम


केन्द्र सरकार की महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम


केन्द्र सरकार की महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम मकसद महिलाओं में बचत की आदत को विकसित करना था. इसके अलावा इस योजना के तहत महिलाएं 1,000 से 2 लाख तक पैसा जमा कर पाएंगी. इस राशि पर सरकार 7.5 फीसदी (15 हजार)दर से सालाना ब्याज देती है. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड 2 साल रखा गया है. इस योजना के तहत कोई भी महिला अपना खाता खुलवा सकती है.


ये भी पढ़ें-


बीमा सखी योजना में कैसे होगा आवेदन, कब से मिलेंगे पैसे- जान लीजिए हर सवाल का जवाब