Indian Railway: ऐसे बनें IRCTC के अधिकृत एजेंट, ट्रेन की टिकट काटकर करें कमाई
Railway Ticket Agent: IRCTC हर शहर में टिकट काटने के लिए अधिकृत एजेंटों की नियुक्ति करता है. अधिकृत एजेंट ही रेलवे की टिकट काट सकते हैं. आप एक अधिकृत रेलवे एजेंट बनकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
Indian Railway Ticket Agent: भारतीय रेलवे में सफर करने के लिए यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंट के जरिए भी टिकट बनवा सकते हैं. जबकि टिकट काटने के लिए विभिन्न शहरों में अधिकृत एजेंट भी होते हैं. अधिकृत एजेंट बने बिना टिकट काटना कानूनन जुर्म है. इन एजेंटों की नियुक्ति आईआरसीटीसी द्वारा की जाती है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अधिकृत एजेंट बन सकते हैं. अधिकृत एजेंट बनकर कैसे कमाई कर सकते हैं. क्योंकि रेलवे हर टिकट काटने पर अलग से कमीशन भी देता है. अधिकृत एजेंट आईआरसीटी द्वारा दिए गए लॉगइन आईडी-पासवर्ड के जरिए ही टिकट बना सकते हैं.
अधिकृत एजेंट बनने की यह है प्रक्रिया
रेलवे का अधिकृत एजेंट बनने के लिए कोई कठिन प्रक्रिया नहीं है. इसके लिए आधारकार्ड और पैनकार्ड की ही जरूरत पड़ती है. इसके साथ एक स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट तैयार करवाना होता है. एजेंट बनने की प्रक्रिया शुरू होती है तो आवेदक को आईआरसीटीसी के नाम पर 20 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा कराना होता है. इसमें से दस हजार रुपये सिक्योरिटी के रूप में जमा हो जाते हैं. यह रकम एजेंट आईडी वापस करने पर ही लौटाई जाएगी. इसके अलावा हर साल यदि आप अपनी आईडी रिन्यूअल करा रहे हैं तो 5 हजार रुपये प्रतिवर्ष के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा. रेल सर्विस एजेंट बनने के लिए क्लास पर्सनल डिजिटल सर्टिफिकेट की भी जरूरत पड़ती है.
ऐसे होती है कमाई
रेलवे एजेंट बनकर कमाई करना बहुत आसान है. बस आपको अधिक से अधिक संख्या में लोगों की टिकटें बनानी हैं. एजेंट को हर टिकट बनाने पर अलग से कमीशन दिया जाता है. एक टिकट पर औसतन 10-20 रुपये बच जाते हैं. ऐसे में अगर दिनभर में यदि 100 टिकट भी काट दीं तो कम से कम महीने में 30 हजार रुपये की कमाई हो जाएगी. अगर प्रचार प्रसार के साथ अपना काम करें तो यह कमाई एक लाख रुपये तक आसानी से पहुंचाई भी जा सकती है.
यह भी पढ़ें
RailMadad App: सफर के दौरान कोई भी परेशानी है तो डाउनलोड करें रेल मदद एप, बहुत काम आएगा