गैस सिलेंडर और उसके पाइप की भी होती है एक्सपायरी डेट, आज ही कर लें चेक
गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट पर लोग उतना ध्यान नहीं देते. और न ही उसके साथ उसके पाइप की एक्सपायरी डेट पर लेकिन आपको बता दें गैस सिलेंडर और उसकी पाइप की एक्सपायरी डेट जानना बहुत जरूरी होता है.
LPG Cylinder: पहले जहां मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाया जाता था. तो वहीं अब लगभग हर घर में खाना गैस चूल्हे पर ही बनता है. जिसमें गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होता है. गैस का सिलेंडर जब खत्म हो जाता है. तो उसे रिफिल कराया जाता है. इसके साथ ही गैस चूल्हे में और सिलेंडर में आने वाली छोटी-मोटी कमियों पर भी हम ध्यान देते हैं.
लेकिन एक चीज है जिस पर लोगों का ध्यान उतना नहीं जाता वह है गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट. और उसके साथ ही उसके पाइप की एक्सपायरी डेट. बहुत जरूरी होता है गैस सिलेंडर और उसकी पाइप की एक्सपायरी डेट जानना. चलिए कैसे पता करते हैं एक्सपायरी डेट इस बारे में जानते हैं.
इस तरह चेक करें सिलेंडर की एक्सपायरी डेट
जब आपने सिलेंडर लिया होगा तब आपने उसके ऊपर कुछ नंबर और अल्फाबेट लिखे देखे होंगे. जैसे कि A-24, B-22 या फिर C-25. यही नंबर होते हैं सिलेंडर की एक्सपायरी डेट. पहले आपको बताते हैं इसमें जो नंबर लिखा होता है उस बारे में. सिलेंडर पर लिखे नंबर का मतलब साल से होता है यानी C-25 है तो साल 2025 में सिलेंडर एक्सपायर होगा.
अब बात करते हैं अल्फाबेट्स की, सिलेंडर पर जो अल्फाबेट लिखे होते हैं वह A,B,C और D होते हैं. हर एक अल्फाबेट 3 महीने को दर्शाता है. जैसे अगर A है तो वह सिलेंडर जनवरी से मार्च तक चलेगा. B है तो अप्रैल में जून तक, C है जुलाई का सितंबर और D है तो अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर. पर C-25 लिखा है तो वह दिसंबर 2025 तक चलेगा.
ऐसे चेक करें पाइप की एक्सपायरी डेट
सिलेंडर में लगा हुआ पाइप सही हो यह बहुत जरूरी है. वरना जरा सी चूक बड़े हादसे को दावत दे सकती है. हम अक्सर सिलेंडर के पाइप में लीकेज चेक करते हैं. कुछ कमी होती है तो उसे सही करवा लेते हैं. सिलेंडर के पाइप की एक्सपायरी डेट की बात की जाए तो जब आपने पाइप खरीद होता है. उसके बाद से 18 और 24 महीने के बाद आपको पाइप बदल देना चाहिए.
क्योंकि उसके बाद यह कमजोर होने लगता है. कई पाइप पर देखा गया है कि वहां एक्सपायरी डेट दर्ज की गई होती है. तो ऐसे पाइप्स को आप उस डेट से पहले बदल दें. लेकिन इस बीच अगर आपको पाइप में कोई खराबी नजर आती है. तो आप उसे तुरंत बदलवा दें.
यह भी पढ़ें: LPG Cylinder: गैस सिलेंडर लेने से पहले जरूर चेक कराएं उसका वजन, कम होने पर तुरंत करें शिकायत