(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पीएफ खाते के लिए जरूरी है UAN, ऐसे करें दोबारा एक्टिवेट
आपका अगर आपका UAN डिएक्टिवेट हो गया है. तो फिर आप इसे दोबारा एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UAN पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा. आइए जानते हैं क्या है प्रक्रिया.
जो भी कोई जाॅब कर रहा है. उसका पीएफ खाता होता है. हर महीने सैलरी का 12% हिस्सा पीएफ फंड में जमा होता है. पीएफ खाते को एक्टिवेट करने के लिए यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (UAN) जरूरी होती है. जो ईपीएफ में रजिस्टर्ड नौकरीपेशा लोगों को मिलता है. लेकिन आपका अगर आपका UAN डिएक्टिवेट हो गया है. तो फिर आप इसे दोबारा एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UAN पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा. आइए जानते हैं क्या है प्रक्रिया.
UAN ऐसे एक्टिवेट करें
EPF पोर्टल में रजिस्टर्ड होने के बाद UAN एक बार ही एक्टिवेट करना होता है. अगर आप जाॅब चेंज करते हैं. तब आपको पीएफ खाता मर्ज कराना पड़ता है. UAN को एक्टिवेट करने के लिए आपको EPF पोर्टल पर जाना होगा. जिसके बाद UAN एक्टिव करें पर क्लिक करना होगा. इसके बाद UAN, मेंबर आईडी, आधार कार्ड या पैन कार्ड के विक्लप में से एक विक्लप चुनें. इसके बाद नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरने के बाद Get Authorization PIN पर क्लिक करेें. पोर्टल पर रजिस्टर्ज नंबर पर आपको ओटीपी मिलेगा. जिसे दर्ज करने के बाद आप Validate OTP and Activate UAN पर क्लिक कर दें. आपका UAN एक्टिवेट हो जाएगा.
कैसे करें अकाउंट एक्सेस?
EPF पोर्टल पर एक बार आपका अकाउंट बन जाए और आपका UAN एक्टिवेट हो जाए उसके बाद आप कभी भी इस पोर्टल के जरिए इसकी जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए आपको EPFO के मेंबर पोर्टल पर जाना होता है. वहां आपको अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होता है. अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है को आप आधार कार्ड में रजिस्टर्ड नंबर के जरिए नया पासवर्ड बना सकते है. इसके बाद आप लाॅगिन करके अपनी सभी जानकारी देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: घर बैठे ऐसे बनवा सकते हैं अपना वोटर आईडी कार्ड, चुनाव से पहले निपटा लें ये काम