UPI Daily Limit: एक दौर था जब लोगों को किसी के अकाउंट में पैसे भेजने होते थे तब बैंक जाना पड़ता था. रसीद भरकर बैंक में जमा करनी पड़ती थी. लाइन में लगना पड़ता था. बहुत सारी भाग दौड़ करनी पड़ती थी. लेकिन अब यह सब चुटकियों का खेल हो गया है. डिजिटल के दौर में नेट बैंकिंग के जरिए है पैसे आसानी से ट्रांसफर हो जाते हैं. लेकिन यहां बड़ा बदलाव यूपीआई के आने से हुआ है. जहां सिर्फ फोन नंबर डाला और लिंक्ड अकाउंट में सेकंड्स में पैसे पहुंच जाते हैं. यूपीआई की सरकार ने एक लिमिट तय की है कि आप एक दिन में कितने रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं. क्या है यह लिमिट आइये जानते हैं. 


कितनी है यूपीआई की डेली लिमिट?


आजकल लोग पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंकों में नहीं जाते. और बेहद कम लोग ही नेट बैंकिंग के इस्तेमाल से पैसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करते हैं. अब सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है तो वह है यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई. लेकिन आपको किसी को बहुत ज्यादा रुपए भेजने हो तुरंत तो आप यूपीआई के जरिए नहीं भेज पाएंगे. 


यूपीआई की डेली लिमिट 1 लाख है. भारत में यूपीआई के लिए गूगल पे, फोनपे, अमेजॉन पे और बहुत सारी पे एप चल रही. आप सोचें एक ऐप से एक लाख भेज दिए तो दूसरी से 1 लाख और भेज देंगे है. तो ऐसा नहीं हो सकता. यूपीआई एक ही होता है जहां एक नंबर से अगर आपने कितनी भी ऐप में आईडी बनाई हो सब की टोटल लिमिट 1 लाख होगी. 


यूपीआई के मामले में भारत है सबसे आगे


साल 2016 में भारत में यूपीआई को लांच किया गया था. और अब यूपीआई सिस्टम भारत के अलावा दुनिया के और भी देश में चल रहा है. भारत के अलावा फ्रांस ,यूएई, सिंगापुर, नेपाल, श्रीलंका, भूटान, ओमान, कतर, रूस और मॉरीशस जैसे देशों में यूपीआई सिस्टम चलता है. यूपीआई को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया यानी एनपीसीआई संचालित करती है. एक आंकड़े के मुताबिक भारत में  साल 2022 में 1.53 ट्रिलियन डॉलर का लेनदेन यूपीआई के माध्यम से हुआ था. 


यह भी पढ़ें: घूमने के लिए नहीं है पैसे, तो लोन लेकर भी जा सकते हैं, क्या करना होगा आइये जानते है