नए साल पर इस स्कीम शुरू करें निवेश, नौकरी छोड़ते वक्त जमा होगा करोड़ों का फंड
Mutual Funds Investment: नए साल में इस स्कीम में शुरू करें इन्वेस्टमेंट. सिर्फ महीने के 5 हजार से रिटायरमेंट के वक्त जमा कर सकते करोड़ों रुपये का फंड. जानें इन्वेस्टमेंट का तरीका.
Mutual Funds Investment: साल 2024 अब खत्म होने जा रहा है. इसमें अब बस कुछ ही दिनों का समय बाकी है. फिर नया साल शुरू हो जाएगा. हर नए साल पर लोग कुछ ना कुछ रेजोल्यूशन लेते हैं. अपनी जिंदगी में बेहतरी लाने के लिए लोग पुरानी खराब चीजें छोड़ते हैं. तो वहीं कुछ नई अच्छी चीजें अपनाते हैं. अगर आप भी इस साल अपने जीवन में कुछ बेहतर करना चाहते हैं.
तो आपको इन्वेस्टमेंट की ओर भी ध्यान देना चाहिए. क्योंकि आज के समय यह एक बेहद जरूरी चीज है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं इन्वेस्टमेंट की ऐसी स्कीम के बारे में जिसमें इन्वेस्ट करने के बाद रिटायरमेंट के वक्त आपके पास करोड़ों का फंड तैयार रहेगा. चलिए आपको बताते हैं इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग.
हर महीने 5000 म्युचुअल फंड्स में करें जमा
आजकल लोग इन्वेस्टमेंट के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं और इनमें म्युचुअल फंड्स भी एक तेजी से बढ़ता हुआ ऑप्शन है. बहुत से लोग आजकल इसमें इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं. अगर आप भी रिटायरमेंट की उम्र तक अच्छा खासा फंड जमा करना चाहते हैं. तो हर महीने 5000 रुपये निवेश करके आप डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा रूपयों का फंड जमा कर सकते हैं. अगर आप 30 साल की उम्र से अगले 30 साल तक हर महीने 5 हजार रुपये की एसआईपी बनाकर म्युचुअल फंड्स में निवेश करते हैं. तो आप 30 साल बाद 1.76 करोड़ का फंड इकट्ठा कर लेगें.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड वाले लोगों को इन चीजों में होती है सबसे ज्यादा परेशानी, नहीं होती सुनवाई
जरूरी है यह शर्त
लेकिन म्युचुअल फंड्स में निवेश करने के बाद इतना फंड आप तभी जमा करना पाएंगे. जब आपको अनुमानित रिटर्न मिलता रहेगा. यानी आप किसी म्युचुअल फंड्स में 5000 रुपये की एसआईपी बना कर निवेश करते हैं. तो उस पर आपको सालाना 12% का अनुमानित रिटर्न मिलना जरूरी है. तो आप 30 साल बाद कुल 1,76,49,569 रुपये का फंड जमा कर लेंगे.
यह भी पढ़ें: किताबों के शौकीनों को India Post ने दिया तगड़ा झटका, Book Post सर्विस बंद होने से कटेगी जेब
इसमें 18,00,000 रुपये आपका प्रिंसिपल अमाउंट होगा और 1,58,49,569 रुपये का आपको कुल ब्याज मिलेगा. हालांकि निवेश करने से पहले आप स्कीम के बारे में और म्युचुअल फंड के बारे में अच्छे से जांच पड़ताल जरूर कर लें. क्योंकि म्युचुअल फंड्स में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन होता है.
यह भी पढ़ें: क्या पेंशन लेने वाले बुजुर्गों को भी मिलेगा संजीवनी योजना के तहत मुफ्त इलाज? ये हैं नियम