केंद्र सरकार अपने नागरिकों के हितों का ध्यान रखते हुए उनके लिए कई सारी योजनाएं चलाती है. इस तरह देश के राज्यों की सरकार है भी अपने नागरिकों के लिए अलग-अलग समय पर लोगों की अलग-अलग जरूरत के अनुसार योजनाएं लेकर आती हैं. किसी की जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा होता है उसका स्वास्थ्य .अगर स्वास्थ्य सही है तो इंसान कुछ भी कर सकता है.
इसीलिए स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं पर सरकारों की खास अहमियत होती है. स्वास्थ्य को लेकर लोग भी आजकल काफी सजग हो गए हैं. इसलिए वह अपना हेल्थ इंश्योरेंस करवा लेते हैं. लेकिन प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस थोड़े महंगे पड़ते हैं. इसलिए लोग सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना लेना ज्यादा पसंद करते हैं. देश का यह राज्य देता है सबसे ज्यादा सरकारी हेल्थ इंश्योरेंस आइए जानते हैं.
25 लाख तक मिलता है हेल्थ इंश्योरेंस
साल 2021 में राजस्थान सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना शुरू की थी. इस योजना का मकसद सिर्फ गरीब परिवारों को ही स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना नहीं था. बल्कि मध्यम वर्ग की परिवारों को भी इस योजना के तहत लाभ दिया जाना था. इस योजना को जब शुरू किया गया था तब इसमें 5 लाख तक का कैशलेस फ्री इलाज दिया जाता था. जिसे बाद में बढ़कर 10 लाख किया गया और उसके बाद बढ़कर 25 लाख तक कर दिया गया. गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों के लिए यह बीमा योजना काफी कारगर सिद्ध हो रही है.
आम आदमी भी ले सकता है इसका फायदा
इस योजना का लाभ सिर्फ गरीबों या फिर बीपीएल कार्ड धारकों को नहीं मिल रहा. बल्कि अगर राजस्थान का कोई अन्य समान नागरिक इस योजना का लाभ लेना चाहता है. तो वह भी ले सकता है. लेकिन उसके लिए उसे सालाना 850 रुपए का प्रीमियम भरना होगा. चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 1500 से भी ज्यादा मेडिकल टेस्ट हो सकते हैं. इसके साथ ही हार्ट सर्जरी ऑर्गन ट्रांसप्लांट न्यूरोसर्जरी और कैंसर जैसी बीमारियां में भी इसके तहत इलाज मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: गैस सिलेंडर कब होने वाला है खत्म, इन तरीकों से चल जाएगा पता