Mustard Oil At Low Price For Ration Card Holders: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. सरकार की ज्यादातर योजनाएं गरीब जरूरतमंदों के लिए होती है. भारत सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत गरीब जरूरतमंद लोगों को बेहद कम कीमत पर राशन मुहैया करवाती है.


इसके तहत देश के सभी राज्यों में लोगों को कम कीमत पर राशन मिलता है. अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए दिवाली से बड़ा ऐलान कर दिया है. सरकार ने एक तरह से इन लोगों को दिवाली से पहले दिवाली का तोहफा देते हुए बेहद सस्ती दर सरसों का तेल देने का ऐलान कर दिया है. चलिए बताते हैं लोगों को इससे कितना होगा फायदा. 


हिमाचल प्रेदश के लोगों को मिला दिवाली गिफ्ट


हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के राशन कार्ड धारकों को बड़ा फायदा देते हुए कम कीमत पर सरसों का तेल देने का ऐलान कर दिया है. अब महंगाई की मार झेल रहे राशन कार्ड धारकों को सरकार के इस फैसले से काफी राहत मिलेगी. अब उपभोक्ता अपने नजदीकी राशन की दुकानों में जाकर जरूरत के हिसाब से सस्ती कीमत पर सरसों तेल खरीद सकते हैं. इसमें सरकार ने खास तौर पर शादी और अन्य समारोह के लिए सरसों तेल लेने के लिए कोई लिमिट तय नहीं की हैं. यानी इन समारोह में जरूरत के हिसाब से कम कीमत पर तेल खरीदा जा सकता है.  


यह भी पढ़ें: गाड़ी पर क्या-क्या लिखने से कट सकता है आपका चालान, शायरी लिखने वाले हो जाएं सावधान


इस कीमत पर मिलेगा तेल


सरसों के तेल की कीमत फिलहाल काफी बढ़ीं हैं. मार्केट में सरसों का तेल 145 रुपये से लेकर 172 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है. लेकिन हिमाचल प्रदेश में अब सरकार के इस फैसले के बाद से लोगों के उनकी जरूरत के हिसाब से तेल लेने कम कीमत पर दिया जाएगा. फिलहाल सामान्य लोगों को 123 रुपये लीटर के हिसाब से तेल दिया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: क्या सिर्फ कैंसर के इलाज के लिए भी होता है कोई इंश्योरेंस, कितना होता है इसका प्रीमियम?


तो वहीं जो लोग  इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं उन्हें 129 रुपये लीटर दिया जा रहा है. पहले इसमें दो लीटर तक की लिमिट तय की गई थी. लेकिन अब जरूरत के हिसाब से ज्यादा खरीद सकते हैं. उसके लिए कोई लिमिट नहीं है. सरकार के इस फैसले से  प्रदेश के 19,65,589 राशन कार्ड धारकों को फायदा होगा. 


यह भी पढ़ें: कैसे बनवा सकते हैं आभा कार्ड, इसे आधार कार्ड से क्यों किया जा रहा लिंक?