Telangana Abbreviation: भारत के किसी भी राज्य में आप कहीं भी जाते हों. तो आपको उसे राज्य के नाम के इनिशियल्स यानी शब्दों के पहले अक्षर राज्य की गाड़ियों पर दिखाई देते होंगे. उदाहरण के तौर पर कहें तो अगर आप मध्य प्रदेश जाते हैं तो वहां चलने वाले लोकल व्हीकल में आपको एमपी शुरू होती हुई नंबर प्लेट दिखाई देगी. इस तरह आप उत्तर प्रदेश में जाएंगे तो आपको यूपी दिखाई देगी. लेकिन अब एक राज्य सरकार ने व्हीकल के नंबर प्लेट को लेकर बड़ा फैसला लिया है और  राज्य के नाम के इनिशियल्स में बदलाव कर दिया. आईए जानते हैं पूरी खबर.


नंबर प्लेट पर अब टीएस नहीं टीएन होगा


तेलंगाना में हाल ही में नई सरकार का ऐलान हुआ है. कांग्रेस ने तेलंगाना में सरकार बनाई है और रेवंथ रेड्डी को नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. अब तक तेलंगाना को एबरेविएशन के तौर पर टीएस कहा जाता था. लेकिन अब कांग्रेस सरकार के नए मुख्यमंत्री ने इसे बदलने का फैसला किया है. अब तेलंगाना को टीएस नहीं बल्कि टीएन कहा जाएगा. और इसके लिए  गजट में भी ऐलान कर दिया गया है. अब से तेलंगाना में चलने वाहनों की नंबर प्लेट पर टीएस नहीं बल्कि टीएन लिखा जाएगा. राज्य सरकार ने इसकी भी घोषणा कर दी है. 


2014 में राज्य बनने का बाद टीजी था एबरेविएशन


साल 2014 में जब तेलंगाना को एक अलग राज्य का दर्जा मिला था. तब वहां की टीआरएस सरकार ने तेलंगाना के एबरेविएशन के तौर पर टीएस रखने का फैसला लिया था. तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी इस बात को कहा था कि वह टीएस एबरेविएशन को बदल देंगे.  उनकी सरकार के मंत्री ने इस बारे में कहा कि पिछली सरकार ने नियमों का पालन नहीं किया था एबरेविएशन रखने के लिए. अब हम इसे ठीक कर रहे हैं. अब से वाहनों का रजिस्ट्रेशन टीजी होगा.


यह भी पढ़ें: Udyogini Scheme: महिलाओं को बिना गारंटी मिलेंगे तीन लाख रुपये, योजना में सब्सिडी भी देती है सरकार