Indian Railway News: भारतीय रेलवे के तहत चलने वाली ट्रेनों में अब थर्ड एसी इकोनॉमी कोच में आपको कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. इस कोच की आखिरी सीट संख्या 81, 82 और 83 पर कोई यात्री सफर नहीं कर सकेगा. यह नियम 20 सितंबर से लागू हो रहा है. अब तक टिकट काउंटर अथवा ऑनलाइन तरीके से ये सीटें जिन यात्रियों को बुक हुई हैं. उन्हें अन्य कोटे के जरिए खाली सीटों पर ट्रांसफर किया जाएगा. हम आपको इस खबर के माध्यम से बता रहे हैं कि इन खाली सीटों पर रेलवे का क्या प्लान है. आखिर 20 सितंबर से इसमें क्या बदलाव होने वाला है.
बेडरोल की सुविधा हो रही है शुरू
भारतीय रेलवे ने 2021 से ट्रेनों के अंदर थर्ड एसी इकोनॉमी कोच की सुविधा शुरू की थी. इसमें थर्ड एसी सामान्य कोच के मुकाबले किराया कम होता है. अब तक इस कोच में बेडरोल की सुविधा नहीं दी जा रही थी. रेलवे अब 20 सितंबर से बेडरोल की सुविधा शुरू कर रहा है. जबकि कोच के अंदर बेडरोल रखने की सुविधा नहीं है. इसीलिए रेलवे ने फैसला किया है कि बर्थ संख्या 81, 82 और 83 का उपयोग बेडरोल (लिनेन) रखने के लिए किया जाएगा. यह सीटें जिन यात्रियों को आवंटित की गई हैं. उन्हें इमरजेंसी कोटा के तहत उपलब्ध बर्थ दी जाएंगी.
क्या होता है थर्ड एसी इकोनॉमी कोच
यह कोच थर्ड एसी के सामान्य कोच की तरह होता है. थर्ड एसी की तरह सुविधाएं रहती हैं. बस फर्क सिर्फ इतना है कि थर्ड एसी इकोनॉमी कोच नए बने हुए हैं. ये नए तरीके से बनकर तैयार हुआ है. यात्रियों की सुविधाओं को इसमें बढ़ाया गया है. इसके हर सीट पर यात्रियों के लिए एसी डक्ट लगा हुआ है. हर सीट पर चार्जिंग, रीडिंग लाइट और बोतल स्टैंड की व्यवस्था मिलती है. जिन ट्रेनों में थर्ड एसी के कोच होते हैं. उन ट्रेनों में यह थर्ड एसी इकोनॉमी कोच नहीं होता है.
ये भी पढ़ें-
Indian Railway: रेलवे स्टेशनों पर क्यों होती है पीले रंग की टाइल्स, फैक्ट्स जानकर हो जाएंगे हैरान