Google Map & GPS: रविवार को उत्तर प्रदेश के बरेली में बड़ा हादसा हुआ. बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में एक कार आधे बने पुल पर चढ़ गई. इसके बाद आगे जाकर रामगंगा नदी में गिर गई. इस घटना में सवार 3 लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पुल का आधा हिस्सा बह गया था. जिसके बाद पुल को दुरूस्त करने का काम चल रहा था.


जीपीएस पर पुल बंद होने की नहीं थी जानकारी


आपको जानकर हैरानी होगी कि कार सवार ड्राइविंग के दौरान गूगल मैप की मदद से आगे बढ़ रहा था, लेकिन जीपीएस पर पुल बंद होने की जानकारी नहीं थी. इस वजह से बड़ा हादसा हो गया. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, यह हादसा फरीदपुर थाना क्षेत्र के खल्लपुर-दातागंज मार्ग पर हुई. पुलिस ने बताया कि कार समेत तीन लोगों के शव निकाल लिए गए हैं.


ये भी पढ़ें-


40 साल की नौकरी के बाद EPFO से कितनी मिलेगी पेंशन? जान लीजिए अपने काम की बात


जीपीएस पर आंखें बंद कर नहीं करें भरोसा!


इस तरह कार सवार को जीपीएस पर भरोसा करना महंगा पड़ा. अब सवाल है कि अगर आप गूगल मैप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस हादसे को कैसे टाला जा सकता है? दरअसल इसके जानकार कहते हैं कि आपको जीपीएस पर आंख बंद कर भरोसा नहीं करना चाहिए. इसके पीछे जानकारों का तर्क है कि हमेशा जीपीएस अपडेट रहें, इस बात की कोई गारंटी नहीं है. यह बहुत बार अपडेट होने में ठीक-ठाक वक्त लेता है. ऐसे में अगर आप जीपीएस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाईए. साथ ही आप अपने गूगल मैप को अपडेट जरूर करें.


ये भी पढ़ें-


कैसे पता लगेगा कि कोई आयुष्मान कार्ड के लिए एलिजिबल है या नहीं? खुद जान लें हर बात


बताते चलें कि बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में एक कार आधे बने पुल पर चढ़ गई. इसके बाद आगे जाकर रामगंगा नदी में गिर गई. इस घटना में सवार 3 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के पीछे जीपीएस को जिम्मेदार माना जा रहा है, क्योंकि कार सवार जीपीएस की मदद से आगे बढ़ रहे थे, लेकिन जीपीएस में पुल अधूरा होने की जानकारी अपडेट नहीं थी.


ये भी पढ़ें-


PAN 2.0: पैन कार्ड 2.0 बनवाने के लिए क्या करना होगा, किस तरह कर पाएंगे अप्लाई?