तेंदुए आमतौर पर इंसानों पर हमला नहीं करते हैं. लेकिन खुद के बचाव के लिए वह सामने वाले पर शिकार करने लगते हैं. अगर आप तेंदुए के इलाके से गुजर रहे हैं या किसी जंगल वाली जगह पर है, तो आपको सावधानी रखनी चाहिए साथ ही तेंदुए के शिकार से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आईए जानते हैं उन बातों के बारे में.
इन बातों का रखें ध्यान
सबसे पहले जब भी आप जंगल या तेंदुआ वाले इलाके में जाएं, तो समूह के साथ यात्रा करने की कोशिश करें, रात के समय ऐसी जगह पर जाना खतरनाक साबित हो सकता है. तेंदुए को उकसाए या घेरे नहीं, ऐसा करने से वह आप उसका शिकार बन सकते हैं. अगर तेंदुए से सामना हो जाए, तो चुपचाप पीछे की ओर हटे, भागे नहीं. ध्यान रहे तेंदुए से सामना होने आपको उसकी आंखों में आंखें डालकर नहीं देखना है.
तेंदुए से करें सामना
अगर तेंदुआ हमले के लिए आपकी और बढ़ता है, तो भागे नहीं बल्कि खड़े होकर ज़ोर से चिल्ला कर उसका सामना करें. अगर तेंदुआ आपके घर में घुस जाता है, तो आपको समझदारी से अपने आप को एक कमरे में बंद कर लेना है और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट, पुलिस या पड़ोसी को इसके बारे में सूचना देनी होगी. अगर तेंदुआ थोड़ी दूरी पर है, तो आप फौरन छिपने की जगह ढूंढ ले और ऐसी जगह पर छिपे, जहां तेंदुए को आने में परेशानी हो. तेंदुए के सामने कभी भी घबराना या भागना नहीं चाहिए. ऐसा करने से यह मुसीबत खड़ी कर सकता है.
वन विभाग से करें संर्पक
कई बार तेंदुए गांव में घुस जाते हैं. जिससे लोग परेशान रहते हैं, ऐसे में अपने आप को घर में बंद कर ले और पुलिस या वन विभाग को सूचित जरूर करें. आप 100 नंबर पर भी फोन कर सकते हैं. इससे आपके आसपास के क्षेत्र की पुलिस आकर आपका बचाव कर सकती है. लगातार वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी रहती है. अगर ऐसी कोई परेशानी होती है तो पुलिस या वन विभाग से संपर्क जरूर करें.