(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कार का इंजन एकदम नहीं होता सीज, पहले मिलते हैं ये संकेत, बिल्कुल न करें नजरअंदाज
Car Maintenance Tips: कार का इंजन सीज होना बड़ी दिक्कत है. जिसके पीछे कई कारण होते हैं. लेकिन अगर आप कार से मिल रहे इन संकेतो को पहचान लेते हैं. तो फिर आपकी कार का इंजन सीज होने से बच सकता है.
Car Maintenance Tips: दुनिया में करोड़ों लोगों के पास खुद की कार है. कार चलते वक्त बहुत एहतियात बरतनी पड़ती है. यह सुनिश्चित करना होता है कि कार में सब चीजें ठीक हैं. इसके लिए समय-समय पर कार की सर्विसिंग भी होती है. कार की ब्रेक से लेकर एक्सीलेटर, क्लच, लाइट, हॉर्न, बैटरी यह सभी चीजें सही से काम कर रहीं हैं कि नहीं. समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए. कार में एक दिक्कत और होती है. वह है इंजन सीज होने को लेकर. जिसके पीछे कई कारण होते हैं. लेकिन अगर आप कार से मिल रहे इन संकेतो को पहचान लेते हैं. तो फिर आपकी कार का इंजन सीज होने से बच सकता है.
कार में नॉर्मल से ज्यादा आवाज आना
कार जब हम चलाते हैं. तो उसके इंजन में आवाज आती है. जो कि बहुत सामान्य सी बात है. लेकिन अगर यह आवाज सामान्य से ज्यादा आने लगी है. तो समझ लीजिए आपकी कार के इंजन में कुछ दिक्कत है. जिसे जल्द अपने ठीक नहीं कराया. तो फिर आपका इंजन सीज हो सकता है. कारों की तकनीक भी पिछले कुछ दशकों में काफी बेहतर हुई है. पहले के मुकाबले अब की कारें उतनी आवाज नहीं करतीं. लेकिन फिर भी इंजन से थोड़ी बहुत सामान्य आवाज आती है. लेकिन अगर यह ज्यादा हो रही है. तो फिर आप उसकी जांच करवा लें.
डैशबोर्ड की लाइट से पता करें
कार के डैशबोर्ड में ऑरेंज और ग्रीन कलर की लाइट दिखाई देती है. गाड़ी स्टार्ट करने के कुछ समय बाद ही यह लाइट बंद हो जाती है. इस लाइट के जरिए भी कार के इंजन की खराबी का पता लगा सकते हैं. आप अगर गाड़ी स्टार्ट करने के बाद भी यह लाइट बंद नहीं होती और चलती रहती है. या फिर इनमें से कोई एक लाइट बंद हो जा रही है और एक जल रही है. तो फिर समझिए गाड़ी में कुछ दिक्कत है. इसे आप तुरंत मैकेनिक के पास ले जाएं.
यह भी पढ़ें: किराए पर घर लेने से पहले जान लें ये बातें, नहीं तो पड़ सकते हैं मुसीबत में