पंखे की हवा में चाहिए एसी जैसा मजा तो कर लीजिए बस यह काम, कतई नहीं लगेगी गर्मी
Fan Cooling Tips: अगर आपके कमरे में सिर्फ पंखा ही तब भी आप गर्मी से बच सकते हैं. हम आपको पंखे की हवा को एसी की तरह ठंडा ठंडा कूल कूल करने के तरीके बताएंगे.
![पंखे की हवा में चाहिए एसी जैसा मजा तो कर लीजिए बस यह काम, कतई नहीं लगेगी गर्मी to avoid heat do this thing your room fan will give air just like ac पंखे की हवा में चाहिए एसी जैसा मजा तो कर लीजिए बस यह काम, कतई नहीं लगेगी गर्मी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/17/e7343d237326e389e9efc12f3e4cebbf1715939804547907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fan Cooling Tips: भारत में इन दिनों खूब गर्मी पड़ रही है. गर्मी के मारे लोगों का बेहद बुरा हाल हुआ जा रहा है. घर के बाहर तो निकालना जैसे अंगारों पर चलने के बराबर हो गया है. सूरज की तपती धूप में चलने वाली गर्म हवाएं कंटीले तारों की तरह शरीर को चुभती हैं. लोग गर्मी से बचने के तमाम इंतजाम कर रहे हैं.कोई अपने घर में एयर कंडीशनर लगवा रहा है.
तो कोई अपने घर में कूलर का बंदोबस्त कर रहा है. वहीं किसी को सिर्फ पंख से ही काम चलाना पड़ जा रहा है. क्योंकि सबके पास कूलर और एसी खरीदने का बजट नहीं होता. अगर आपके कमरे में सिर्फ पंखा ही तब भी आप गर्मी से बच सकते हैं. हम आपको पंखे की हवा को एसी की तरह ठंडा ठंडा कूल कूल करने के तरीके बताएंगे.
गीले तौलिये की करें व्यवस्था
आपने अक्सर लोगों को देखा होगा गर्मी के मौसम में लोग गीली तौलिये को सिर पर डाल के रखते हैं. इससे आसपास गुजरने वाली गर्म हवा ठंडी हो जाती है. कमरे में पंखे की हवा को ठंडा करने के लिए भी आप इस टेक्नीक को अपना सकते हैं. टेबल फैन लेना है और उसके आगे किसी चीज के सहारे से गीली तौलिये को लटका देना है. इसके बाद जो पंखे की हवा होगी वह एकदम एसी की हवा जैसी फील होगी.
सीलिंग फैन की पोजीशन करें ठीक
अगर आपके घर में लगा हुआ सीलिंग फैन गर्म हवा दे रहा है तो समझ लीजिए उसकी पोजीशन सही नहीं है. आप गर्मी के मौसम में आपके पंखे की ब्लेड्स को ठंडी हवा देने के लिए काउंटर क्लाकवाइज घूमना चाहिए. इसके साथ ही आपको पंखे की ब्लेड को भी देखना है. कहीं उनमें से कोई ब्लेड टेढ़ी या ढीली तो नहीं है.
क्रॉस वेंटिलेशन होती है फायदेमंद
अगर आपकी कमरा खिड़की के बगल से है. तो आपने नोटिस किया होगा. जब आप कमरे की खिड़की खोलते हैं. तो कमरे में थोड़ी-थोड़ी ठंडी हवा आने लगती है. दरअसल यह क्रॉस वेंटिलेशन की वजह से होता है. इसके लिए आप चाहे तो खिड़की पर छोटा सा टेबल फैन रख सकते हैं जो कमरे में हवा को सर्कुलेट करता रहेगा.
यह भी पढ़ें: Air Conditioner: एसी खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें खयाल, वरना आपकी जेब पर कैंची चलनी तय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)