किस रूट पर कितना कटेगा टोल टैक्स, जानें NHAI की तरफ से कितनी हुई है बढ़ोतरी
NHAI New Toll Rates: हर साल होल सेल प्राइस इंडेक्स के आधार पर मुद्रास्फीति के अनुसार टोल टैक्स की कीमतें बढ़ाई जाती है. इस साल 3% से 5% फीसदी दर का इजाफा हो रहा है. जो आझ यानी 3 जून से लागू होंगी.
![किस रूट पर कितना कटेगा टोल टैक्स, जानें NHAI की तरफ से कितनी हुई है बढ़ोतरी toll tax rate increased by nhai delhi jaipur highway delhi mumbai expressway know the new rates list किस रूट पर कितना कटेगा टोल टैक्स, जानें NHAI की तरफ से कितनी हुई है बढ़ोतरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/839c2d379bdac9e0464b09a479d4984f1717395806474907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NHAI New Toll Rates: भारत में सड़क मार्ग से कोई भी कार या कोई भी चार पहिया वाहन गुजरता है. तो जहां-जहां टोल टैक्स होते हैं. वहां-वहां वाहनों को टोल चुकाना होता है. इसकी चीज की देखरेख के जिम्मा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास होता है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानी एनएचएआई आज कई हाईवे पर टोल टैक्स की दरें बढ़ा दी हैं.
अब लोगों का एक शहर से दूसरे शहर जाना थोड़ा महंगा हो जाएगा. पहले के मुकाबले उन्हें 3% से 5% ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) पहले इन बढ़ी हुई दरों को 1 अप्रेल से लागू होना था. लेकिन लोकसभा चुनावों के चलते इसे टाल दिया गया था. आज यानी 3 जून से बढ़ी हुई दरें लागू हो रही है. चलिए जानते हैं कहां बढ़ी है कितनी दरें.
3% से 5% फीसदी रेट बढ़ाए गए
भारत में कुल 200 से ज्यादा नेशनल हाईवे हैं. वहीं बात की जाए तो नेशनल हाईवे नेटवर्क के तहत भारत में 1100 के करीब टोल प्लाजा है. अब जिनपर सफर करने वालों के लिए सफर मंहगा हो जाए. भारत में हर साल टोल टैक्स मुद्रास्फीति के तहत सालाना टोल की रेट में बदलाव किए जाते हैं. NHAI के एक अधिकारी की दी गई जानकारी के अनुसार 3 जून से टोल टैक्स की कीमतों में 3% से 5% का इजाफा हो जाएगा.
कितने ज्यादा देने होंगे पैसे?
NHAI द्वारा बढ़ाई गई दरों के हिसाब से आपकी जेबों पर भी असर पड़ेगा. उदाहरण के तौर पर बात की जाए तो अगर आप अपनी कार से दिल्ली से आगरा जाते हैं तो आपको पहले 415 रुपये चुकाने होते थे. तो वहीं अब बढ़ी हुई दरों के बाद आपको 420 रुपये चुकाने होंगे. वहीं अगर आप दिल्ली से आगरा और आगरा से दिल्ली जाते हैं तो आपको 430 की जगह 440 रुपये देने होंगे.
वहीं अगर कोई भारी वाहन से जाता है तो उसे दोनों तरफ से 20 रुपये ज्यादा होंगे. इन दरों के बढ़ने से सबसे महंगा सफर सोहना हाईवे का होगा. जो मुंबई एक्सप्रेसवे पर जोड़ा जाएगा. जहां अब 125 रुपये देने होंगे. इसी प्रकार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर और दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी हल्के वाहनों पर पांच से दस रुपये बढ़ जाएंगे. तो वहीं भारी वाहनों पर 45 से 65 रुपये तक बढ़ जाएंगे.
पिछले सालों में इतना बढ़ा कलेक्शन
साल 2018-19 में टोटल टोल कलेक्शन 252 बिलियन रुपये था. तो वहीं साल 2022-23 के फाइनेंशियल ईयर में यह बढ़कर 540 बिलियन रुपये हो गया.इस दौरान टोल प्लाजाओं पर वाहनों की आवाजाही और सालाना दामों में बढ़ोतरी हुई. जिस वजह यह कलेक्शन बढ़ा.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में आपकी टिकट टीटीई चेक कर सकता है या फिर टीसी? दोनों टिकट देखते हैं, मगर फर्क क्या है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)