Tower Scam Saftety Tips From Panchayat Series: अमेजॉन प्राइम,नेटफ्लिक्स और भी अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कोई न कोई नई सीरीज रिलीज होती रहती है. अलग-अलग लोगों की अलग-अलग तरह की पसंद होती है. लेकिन कुछ वेब सीरीज ऐसी भी होती हैं. जो 70s-80s के लोगों को भी और Zen Z जनरेशन को भी. ऐसे ही एक वेब सीरीज है पंचायत. साल 2020 में पंचायत का पहला सीजन आया था, जिसे डायरेक्ट किया था दीपक कुमार मिश्रा ने, और इसके लेखक थे चंदन कुमार.
अब तक पंचायत के कुल तीन सीजन आ चुके हैं. जिनमें कुल 24 एपिसोड हैं. इस शानदार वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, फैजल मलिक, चंदन राय, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजभर और पंकज झा जैसे शानदार कलाकारों ने काम किया है. सीरीज में जहां पात्रों को लोगों को देखकर खूब मजा आता है. लोग गांव के परिवेश को समझ पाते हैं. तो वहीं सीरीज में लोगों को बहुत सी सीख भी मिलती है. अब पंचायत के किरदारों के साथ एक स्पेशल वीडियो तैयार किया गया है, जिसमें प्रह्लाद चा यानी फैजल मलिक लोगों को टावर स्कैम से बचने का तरीका भी बताते हैं.
टावर लगवाने के नाम पर स्कैम
इस वीडियो में घर में टावर लगवाने के लिए फर्जी एडवर्टाइजमेंट का जिक्र किया गया है, जिसमंे घर पर टावर लगवाने पर महीने के 25000 किराए के और एक सिक्योरिटी गार्ड की जॉब का ऑफर होती है. तो सचिव के सहयोगी विकास यानी चंदन राय और भूषण शर्मा उर्फ बनराकस यानी दुर्गेश कुमार अपने अपने घरों में टावर लगवाने के लिए जुगाड़ लगाते हैं. टावर लगवाने वाले व्यक्ति से दोनों की मुलाकात होती है.
उस मुलाकात में प्रह्लाद चा यानी फैजल मलिक, विकास कुमार यानी चंदन राय, भूषण शर्मा यानी दुर्गेश कुमार और विनोद यानी अशोक पाठक मौजूद होते हैं. टावर लगाने वाला व्यक्ति सिक्योरिटी मनी के तौर पर 2 लाख रुपये की मांग करता है. नेगोशिएशन के बाद बात 50 हजार पर आकर फिक्स हो जाती है. बाकी की रकम बाद में देना तय हो जाता है.
यह भी पढ़ें: क्या फ्लाइट में लेकर जा सकते हैं लाइसेंसी रिवॉल्वर? जान लीजिए नियम
प्रहलाद चा और विकास की तरह दिखाएं समझबूझ
इतने में प्रहलाद चा उठकर किसी को फोन मिलाते हैं और पता करते हैं टावर लगवाने के लिए कोई सिक्योरिटी मनी दी जाती है या नहीं. इसके बाद वह समझबूझ दिखाते हैं और विकास के पास जाते हैं, उसे वहां से चलने के लिए मना लेते हैं, लेकिन बनराकस यानी भूषण शर्मा टावर 50 हजार दे देते हैं. लेकिन अगले ही दिन खबर आती है कि टावर लगवाने का ऑफर देने वाला व्यक्ति फ्रॉड होता है.
जिसे पुलिस पकड़ कर ले जा चुकी होती है. प्रहलाद चा और विकास ने मिलकर उसकी कंप्लेंट कर दी होती है. और पुलिस उसे दबोच लेती है. बनकारस लालच के चलते स्कैम में फंस जाता है. प्रहलाद चा की समझबूझ विकास को बचा लेती है. अगले दिन बनराकस को पता चलता है उसके साथ स्कैम हो गया. जब प्रहलाद चा और विकास बताते हैं. टाॅवर वाले कैसे स्कैम करके फंसाते हैं.
यह भी पढ़ें: इन बच्चियों का सुकन्या खाता हो सकता है बंद, ये नया नियम जरूर जान लें आप
लालच में फंसकर लुट जाएंगे
आजकल इस तरह के स्कैम काफी देखने को मिल रहे हैं. जहां लोगों को पैसों का लालच देकर उन्हें घर में टावर लगवाने का ऑफर दिया जाता है. और फिर सिक्योरिटी मनी की मांग की जाती है. कहा जाता है यह बाद में रिफंड कर दी जाएगी. इस झांसे में बहुत से लोग फंस जाते हैं. जिस तरह प्रहलाद चा ने विकास को बचाया. उस तरह इस तरह के फ्रॉड में सजग होकर आप भी अपने आप को बचा सकते हैं. लेकिन आपने लालच दिखाया तो आपके पैसे डूब जाएंगे.
यह भी पढ़ें: पीएम आवास योजना 2.0 में क्या-क्या है आपके फायदे की बात, जान लें नियम