Track All Stocks And Mutual Funds: भविष्य के लिए बचत एक बहुत जरूरी चीज होती है. आज के समय में बहुत से लोग अलग-अलग जगहों पर निवेश करते हैं. जिनमें स्टाॅक्स और म्यूचुअल फंड बहुत से लोगों की च्वाइॅस होती है. स्टाॅक्स और म्यूचुअल फंड में लोग पैसा निवेश करते हैं. जिसमें लोगों को अच्छा रिटर्न मिलता है. लोग बहुत सी अलग-अलग पॉलिसीयों में और अलग से फंड्स और स्टॉक में इन्वेस्ट करते हैं.
स्टॉक और म्युचुअल फंड्स में इन्वेस्ट करने के लिए अब बहुत सी ऐप्स मौजूद है. जिनमें लोग अलग-अलग रुपयों की इनवेस्ट करते हैं. लेकिन इसके बाद लोगों को अपने पूरे इनवेस्टमेंट में फोलियो और म्यूचुअल फंड को ट्रैक करने के लिए अलग-अलग साइट्स और ऐप्स का सहारा पड़ता है. लेकिन आप चाहें तो सब चीजों को एक साथ ही ट्रैक कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इसके लिए क्या करना होगा.
ग्रो का कर सकते हैं इस्तेमाल
स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड को आप बड़ी ही आसानी के साथ एक जगह ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए आप अलग-अलग वेबसाइट और ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो ग्रो की बेवसाइट के इस लिंक groww.in/track पर जाकर भी ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने आपको ग्रो पर रजिस्टर करना होगा. आप चाहें तो ग्रो की ऐप भी डाउनलोड भी कर सकते हैं.
ऐप के जरिए भी आप बड़ी हा आसानी के साथ अपने सभी स्टाॅक्स और फंड्स एक साथ ट्रैक कर सकते हैं. ग्रो ऐप में ट्रैक करने के लिए आपको अपने फोन में ऐप को इंस्टाॅल करना होगा. इसके बाद आपको अपने अकाउंट से लाॅगिन करना होगा. इसके बाद आपको नीचे की ओर 'You' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको ट्रैक एक्सटर्नल फंड्स पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप अपने सभी फंड्स एक साथ देख सकते हैं.
इन तरीकों से भी कर सकते हैं ट्रैक
म्यूचुअल फंड और स्टॉक को ट्रैक करने के लिए आप और भी साइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप चाहें तो mutualfundssahihai.com बेवसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां भी आपको आसन ट्रैकिंग ऑप्शन मिल जाएगा. इसके साथ ही आप Moneycontrol.com वेबसाइट पर जाकर भी म्यूचुअल फंड और स्टॉक ट्रैक कर सकते हैं.
आप फंड्स और स्टाॅक्स की स्थिति का पता लगा सकते हैं आपको फायदा हो रहा है या आफको पोर्टफोलियो गिर रहा है. इसके आपको यहां और भी ऑप्शन्स मिल जाते हैं. ट्रैकिंग के अलावा अगर आप फंड्स बेचना चाहें तो बेचकर अपने पैसे भी निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इस सरकारी स्कीम में पैसा लगाया तो नहीं रहेगी बेटी के करियर और शादी की चिंता, पढ़ें हर डिटेल