VIP पर्सनल कार से ट्रैफिक रूल्स तोड़ दे तो कितना लगेगा जुर्माना, क्या मिलता है कुछ फायदा?
Traffic Rules For VIP: वीआईपी के लिए होते हैं ट्रैफिक प्राॅटोकाॅल. क्या वीआईपी होने के नाते पर्सनल कार से नियम तोड़ने पर मिलती है कोई छूट. चलिए आपको बताते हैं.
Traffic Rules For VIP: भारत में सड़कों पर वाहन चालकों के लिए चलने के लिए मोटर वाहन अधिनियम द्वारा कुछ नियम बनाए गए हैं. इन नियमों का सभी वाहन चालकों को पालन करना होता है. कोई अगर नियमों का उल्लंघन करता है तो फिर ट्रैफिक पुलिस द्वारा उन लोगों का चालान किया जाता है. लेकिन भारत में वीआईपी लोगों के लिए अलग ट्रैफिक प्रोटोकॉल बनाए गए हैं.
लेकिन इस बीच कई लोगों के मन में यह सवाल भी आता है. अगर कोई वीआईपी अपनी पर्सनल कार से कहीं जाता है. और वह ट्रैफिक नियम तोड़ देता है. तो ऐसे में उसका कितना जुर्माना किया जाता है. क्या वीआईपी होने के नाते उसे कोई छूट दी जाती है. चलिए आपको बताते हैं.
वीआईपी के लिए अलग ट्रैफिक रूल?
सामान्य तौर पर अगर कोई वीआईपी जिसमें नेता, अधिकारी और उच्च पदों पर काबिज लोग शामिल हैं. वह अपने आधिकारिक वाहन से कहीं जा रहे हों. तो उनके लिए ट्रैफिक प्रोटोकॉल होते हैं. जिनमें उन्हें ग्रीन कॉरिडोर दिया जाता है. सामान्य ट्रैफिक को रोककर उनके वाहन को आगे बढ़ने का रास्ता दिया जाता है. ऐसे में ट्रैफिक रूल इनके लिए मान्य नहीं होते.
अगर इस दौरान ट्रैफिक नियम टूट भी जाता है तब भी ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोई चालान या कोई कार्रवाई नहीं की जाती. क्योंकि यह सब ट्रैफिक प्रोटोकॉल का हिस्सा होता है. लेकिन अगर वह पर्सनल कार से अपने निजी काम के लिए कहीं जा रहा है. तो ऐसे में नियम बदल जाते हैं.
यह भी पढे़ं: घर के बाहर खड़े पेड़ को कटवाने के लिए कहां से लेनी होती है परमिशन? जान लीजिए जवाब
चालान में मिलती है छूट?
अगर कोई वीआईपी अपनी पर्सनल कार से कहीं जा रहा होता है. और इस दौरान वह ट्रैफिक नियम तोड़ देता है. तो क्या ट्रैफिक पुलिस द्वारा उसे चालान में कोई छूट दी जाती है. क्या इसके लिए अलग से कोई नियम है. अगर आप ऐसा सोचते हैं तो बता दें ऐसा नहीं है. पर्सनल कार से जाने पर वीआईपी के लिए ट्रैफिक नियम सामान्य भारतीय नागरिक की तरह ही होते हैं.
यह भी पढे़ं: जनरल टिकट लेने के कितने घंटे बाद पकड़नी होती है ट्रेन? जरूर जान लें ये नियम
और ऐसे में अगर ट्रैफिक रूल तोड़ा जाता है तो फिर जुर्माना देना होता है. हालांकि अगर कोई वीआईपी बहुत उच्च पद पर है या बहुत फेमस है तो ऐसे में व्यावहारिक तौर पर ट्रैफिक पुलिस उसे वार्निंग देकर छोड़ सकती है. हालांकि यह कानून के नियमों के तहत नहीं होता.
यह भी पढे़ं: इन तरीकों से निकाल सकते हैं अपने पीएफ खाते से पैसा, जानें कौन सा है सबसे आसान