अगर आप कार चलाते हैं तो आपको इससे जुड़े तमाम नियम भी पता होने जरूरी हैं. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर आपको भारी जुर्माना देना पड़ता है. यही वजह है कि लोग ऐसी गलती कम ही करते हैं, जिससे उनका चालान कट जाए. हालांकि कई लोगों को कुछ नियमों के बारे में पता ही नहीं होता है. आज हम आपको एक ऐसे ही नियम के बारे में बता रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही आपने कभी सोचा होगा. ये नियम गाड़ी के पीछे L लिखने को लेकर है. यानी जो लोग गाड़ी सीख रहे होते हैं, वो लर्नर का साइन अपनी कार पर लगाते हैं. 


कई कार वाले लगाते हैं ये साइन
किसी भी कार पर जब लाल रंग में बड़ा L का साइन लगा दिखता है तो लोग समझ जाते हैं कि ड्राइवर अभी सीख रहा है और ऐसे में उससे बचकर चलते हैं. लोग अपनी कार पर इसीलिए ये साइन लगाकर चलते हैं, जिससे बाकी लोग उनकी गलती पर समझ जाएं कि वो अभी ड्राइविंग में कच्चे हैं. हालांकि इसे लेकर एक नियम है, जिसे काफी कम ही लोग फॉलो करते हैं. 


क्या है नियम?
अक्सर आपने भी सड़क पर कई ऐसी गाड़ियां देखी होंगी, जिनके पीछे लाल टेप की मदद से एल दिखा होता है. ज्यादातर लोग अपनी कार पर ऐसे ही ये साइन लगाकर रखते हैं, लेकिन ये नियम के तहत नहीं होता है. हालांकि ट्रैफिक पुलिस इस पर चालान नहीं करती है, लेकिन नियम के मुताबिक बिना व्हाइट बैकग्राउंड के आप गाड़ी के शीशे पर L का साइन नहीं लगा सकते हैं. इसके लिए राउंड शेप का व्हाइट बैकग्राउंट होना चाहिए, जिस पर लाल रंग का L का साइन बना हो.


आपको ऐसे स्टीकर ऑनलाइन भी मिल जाएंगे, इसके अलावा कुछ वर्कशॉप वाले भी ऐसे स्टीकर रखते हैं. अब अगर आपका भी कोई परिचित ऐसा स्टीकर लगाकर घूम रहा है तो ये जानकारी उसके साथ भी शेयर कर दें. 


ये भी पढ़ें - Deep Fake Video: डीपफेक वीडियो या फोटो बनाने पर कितनी मिल सकती है सजा? जानें क्या है कानून