TRAI Sim Card Rules: भारत में पिछले महीने नये टेलीकॉम रूल लागू हुए हैं. और उनके लागू होते ही अब टेलीकॉम क्षेत्र से जुड़ी बहुत सी चीजें बदल गई है. इनमें एक नियम सिम की खरीदारी को लेकर भी है. जिसे अगर फॉलो नहीं किया जाएगा तो फिर भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा अब किसी भी पहचान पत्र पर सिम खरीदने के लिए एक निश्चित संख्या तय कर दी गई है.
अगर कोई भी इस संख्या से ज्यादा सिम खरीदता है. तो फिर उसे जुर्माने का भुगतान करना पड़ सकता है. अब लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या फैमिली पैक पर सिम इस्तेमाल करने वाले लोगों पर भी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इस नियम का कोई प्रभाव पड़ेगा. क्या उन्हें भी जुर्माना देना पड़ जाएगा. चलिए आपको देते हैं इस बात का जवाब और बताते हैं नियम के बारे में.
फैमिली प्लान पर नहीं देना होगा जुर्माना
सरकार ने किसी एक व्यक्ति के पहचान पर सिम कार्डों की संख्या को सीमित कर दिया है. और उस संख्या से ज्यादा कोई सिम कार्ड लेता है. तो उस पर जुर्माने का प्रावधान है. ऐसे में अब लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है. क्या फैमिली पैक पर इस्तेमाल किए जाने वाली सिमों पर भी जुर्माना देना पड़ जाएगा. तो आपको बता दे इसका जवाब है नहीं. क्योंकि फैमिली पैक पर इस्तेमाल होने वाली सिमें जरूरी नहीं है कि एक ही आईडी पर खरीदी गई है.
आप अलग-अलग आईडी पर खरीदी गई सिमों को भी फैमिली पैक में शामिल करवा सकते हैं. यानी अगर आप फैमिली पैक पर सिम चला रहे हैं. तो आप पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. अगर आपने एक ही आईडी से यह सिम खरीदीं हैं. तो फिर आपको यह ध्यान रखना होगा की सीमा की संख्या 9 से कम हो.
क्या है सिम को लेकर नियम?
दरअसल ट्राई यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा लागू किए गए नये नियमों के मुताबिक कोई भी एक पहचान पत्र पर 9 सिम कार्ड ही खरीद सकता है. उससे ज्यादा सिम खरीदने पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. तो वहीं इसके साथ ही जेल भेजने का प्रावधान भी है. इसीलिए अगर आपके पहचान पत्र पर ज्यादा सिमें चल रही है. तो उन्हें बंद करवाना ही बेहतर है.
इसके लिए आप सरकारी पोर्टल https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस पोर्टल पर जाकर आपको यह पता चल जाएगा आपका नाम पर कितनी सिम चल रही है. साथ ही इस पोर्टल के जरिए आप जिन सिम का इस्तेमाल नहीं कर रहे या फिर जो आपकी जानकारी में नहींं है उस सिम को बंद भी करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: एक परिवार से कितनी लड़कियों का खुल सकता है सुकन्या खाता? 8.2 परसेंट का मिलता है ब्याज