Train Cancelled: भारतीय रेलवे से रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते हैं. जिनके लिए भारतीय रेलवे हजारों की संख्या में ट्रेन चलाता है. लेकिन कई बार रेलवे को ट्रेनों के पहिए रोकने पड़ते हैं. और पिछले कुछ अरसे से देखा जाए तो रेलवे ने कई अलग-अलग वजहों से बहुत सी ट्रेनों को कैंसिल किया है. जिस वजह से बहुत से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. अगर अगले कुछ दिनों में आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं. तो फिर हो जाइए सावधान. नहीं तो हो जाएगा आपको नुकसान. सफर पर जाने से पहले एक बार चेक कर ले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट. 


इस वजह से कैंसिल हुई ट्रेनें


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक इस रूट के कुछ रेलवे स्टेशनों पर फिलहाल रेलवे कई काम करवा रहा है. और इसी वजह से रेलवे को कहीं ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है. रेलवे प्रबंधन की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि अलग-अलग विकास कार्यों के चलते बिलासपुर रेलवे डिवीजन ने तकरीबन 9 ट्रेनों को  पूरे तरीके से रद्द किया है. तो इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट भी बदल गए .  जानकारी के मुताबिक   26 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक बिलासपुर डिवीजन के भाटापारा और हथबंध  रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी.


यह भी पढ़ें: क्या है टोल पर 10 सेकेंड वाला नियम, नितिन गडकरी ने बताया क्यों मुफ्त में नहीं मिलती एंट्री


इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल


ट्रेन नंबर 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी


ट्रेन नंबर 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल 26 एवं 29 सितंबर को कैंसिल की गई है. 


ट्रेन नंबर 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी


ट्रेन नंबर 08275  रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी2


यह भी पढ़ें: आधार कार्ड अपडेट होने के बाद कितने दिन में होता है डिलीवर, जान लीजिए जवाब


ट्रेन नंबर  08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल 8 सितंबर को रद्द रहेगी


ट्रेन नंबर 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल 28 सितंबर को कैंसिल की गई है.


ट्रेन नंबर  08728 रायपुर-बिलासपुर मेमु स्पेशल 29 सितंबर को कैंसिल रहेगी


ट्रेन नंबर 08734  बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु स्पेशल 29 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु स्पेशल 29 सितंबर को  कैंसिल की जाएगी रहेगी


देरी से चलेंगी यह ट्रेनें


ट्रेन नंबर 12860 हावड़ा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस 26 सितंबर को 2 घंटे देरी से चलेगी. तो इसके अलावा हावड़ा से चलने वाली ट्रेन नंबर 22894 हावड़ा साई नगर शिरडी एक्सप्रेस 26 सितंबर को 2 घंटे देर से चलेगी.


यह भी पढ़ें: इस तरह के चालान के बारे में काफी कम लोगों को है जानकारी, लगता है बड़ा जुर्माना