Train Cancelled: भारत में रोजाना करीब 2.5 करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. इन यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाने के लिए रेलवे कई हजार ट्रेनों का संचालन करती है. सामान्य तौर पर जब लोगों को दूर जाना होता है. तो वह ट्रेन से जाना पसंद करते हैं. ट्रेन के सफर में लोगों को बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं. जो कि फ्लाइट में भी नहीं मिल पाती.


और फ्लाइट के मुकाबले ट्रेन में टिकट भी सस्ता होता है. लेकिन पिछले कुछ समय से ट्रेन से जाने वाले मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि रेलवे ने पिछले कुछ समय से कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. जिस वजह से बहुत से यात्रियों को सफर के लिए दिक्कत हुई है. सितंबर में भी रेलवे में कैंसिल किया है.  


इस वजह से ट्रेनें हुईं कैंसिल


भारतीय रेलवे लगातार अपनी कनेक्टिविटी को बढ़ा रहा है. इसके लिए कई रेल मंडल पर नई लाइन जोड़ने का काम किया जा रहा है. नई लाइन को जोड़ने के लिए रेलवे को बहुत सी ट्रेनों के संचालन को रोकना पड़ता है. इन दिनों जबलपुर रेल मंडल की सतना रेलवे स्टेशन पर नई लाइन जोड़ने का काम किया जा रहा है. जिस वजह से भारतीय रेलवे को 17 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक के बीच 22 ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है. सफर पर जाने से पहले देख लें लिस्ट.


यह भी पढ़ें: वेटिंग टिकट को लेकर बदल गया है ये नियम, इस एक गलती से भरना पड़ेगा दोगुना जुर्माना


यह ट्रेनें की गई कैंसिल


ट्रेन नंबर 11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस- 17 सितंबर से 27 सितंबर तक कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस- 17 सितंबर से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 19 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर  03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल- 22 सितंबरको कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 17 सितंबर और 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल - 19 सितंबर और 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर  07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल - 19 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 20 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


यह भी पढ़ें: कैसे पता करें आयुष्मान कार्ड में कितने लाख तक का इलाज करवा चुके हैं आप, ये है तरीका


ट्रेन नंबर 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल - 17 सितंबर और 21 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 17 सितंबर और 23 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल- 17 सितंबर और 23 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल- 17 सितंबर और 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 09033 उधना-बरौनी स्पेशल - 18 सितंबर, 23 सितंबर और 25 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 09034 बरौनी-उधना स्पेशल - 18 सितंबर, 20 सितंबर, 25 सितंबर और 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 09045 उधना-पटना स्पेशल - 20 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 09046 पटना-उधना स्पेशल - 21 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 09063 वापी-दानापुर स्पेशल - 17 सितंबर, 20 सितंबर, 21 सितंबर औक 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल - 19 सितंबर, 22 सितंबर, 23 सितंबर और 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 09343 डा. अम्बेडकरनगर-पटना स्पेशल - 19 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 09344 पटना-डा. अम्बेडकरनगर स्पेशल - 20 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल - 17 सितंबर और 22 सितंबर तक कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल - 17 सितंबर और 24 सितंबर तक कैंसिल रहेगी. 


यह भी पढ़ें: अब सिर्फ सात दिन में मिलेगी सूर्य घर योजना की सब्सिडी, सरकार ने योजना में किया बड़ा बदलाव