Train Cancelled: रेलवे ने 24 ट्रेनों को किया कैंसिल, 28 ट्रेनों को किया डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट
Train Cancelled: भारतीय रेलवे ने ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम लगने के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. तो वहीं कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं. देखें पूरी लिस्ट.
Train Cancelled: भारतीय रेलवे से रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते हैं. जिनके लिए रेलवे रोजाना हजारों ट्रेनें चलाती है. लेकिन कई बार रेलवे को अलग-अलग कारणों के चलते कुछ ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. जिस वजह से कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
हाल ही में भारतीय रेलवे ने ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम लगने के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. तो वहीं कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं. अगर आप भी सितंबर के शुरुआती दिनों में ट्रेन से सफर पर जाने की प्लानिंग में है. तो जरूर पढ़ लें यह खबर. नहीं तो होगी परेशानी.
इस रूट की ट्रेनें कैंसिल
भारतीय ररेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक मगहर से चुरेब स्टेशन तक आटोमेटिक ब्लाक सिग्नल सिस्टम लगाया गया है. आटोमेटिक ब्लाक सिग्नल सिस्टम लगने के बाद अब 2 से 4 सितंबर तक मगहर से चुरेब के बीच नान इंटरलाकिंग का काम किया जाएगा.
नान इंटरलाकिंग के काम की वजह से 2 से लेकर 4 सितंबर तक कई ट्रेनों क कैंसिल करना पड़ा है. तो कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. इनमें 24 ट्रेनें कैंसिल हैं. तो वहीं 28 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. सफर पर जाने से पहले चेक कर लें लिस्ट.
इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल
02 और 04 सितम्बर को 22531 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस
02 और 04 सितंबर को 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस
02 और 03 सितंबर को 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस
03 और 04 सितंबर को 15113 गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
03 और 04 सितंबर को 12531 गोरखपुर-लखनऊ जं. इंटरसिटी एक्सप्रेस
03 और 04 सितंबर को 12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
03 और 04 सितम्बर को 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
03 और 04 सितंबर को 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस
03 और 04 सितंबर को 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस
04 और 05 सितंबर को 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस।
04 सितंबर को 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस।
05 सितंबर को 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल एक्सप्रेस।
03 और 04 सितंबर को 05093/05094 गोरखपुर-गोंडा-गोरखपुर पैसेंजर।
03 और 04 सितंबर को 05425/05426 भटनी-अयोध्या धाम जं.-भटनी पैसेंजर।
03 और 04 सितंबर को 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर पैसेंजर।
03 सितंबर को 05031 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर ट्रेन।
04 सितंबर को 05032 गोंडा-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन।
03 और 04 सितंबर को 05471/05472 नकहा जंगल-नौतनवा-नकहा जंगल पैसेंजर।
03 और 04 सितंबर को 05033/05034 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन।
03 और 04 सितंबर को 05469/05470 नकहा जंगल-नौतनवा-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन।
इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
03 और 04 सितंबर को 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते
03 और 04 सितंबर को 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते
03 और 04 सितम्बर को 22537 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस गोरखपुर- बढ़नी-गोंडा के रास्ते
03 सितंबर को 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते
04 सितम्बर को 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा
के रास्ते
04 सितंबर को 09044 गोरखपुर-दहानू रोड स्पेशल गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते
यह भी पढ़ें: विस्तारा के पैसेंजर्स को कैसे मिलेंगे एयर इंडिया के फ्लाइट टिकट, इसके लिए क्या करना होगा?