Train Cancelled: भारतीय रेलवे रोजाना करोड़ों की संख्या को यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती है. जिसके लिए रोजाना हजारों ट्रेनें संचालित की जाती है. पिछले कुछ दिनों से भारत के कई राज्यों में काफी बारिश हो रही है. जिसके चलते काफी जनजीवन प्रभावित हुआ है. भारी बरसात का असर भारतीय रेलवे पर भी पड़ा है. जिसके चलते कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है.
तो वहीं कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं. इसके साथ ही मेंटेनेंस कर के चलते भी कई ट्रेनों पर असर पड़ा है. खंडवा जंक्शन से होकर जाने वाली 30 से ज्यादा ट्रेन रद्द करनी पड़ी है. इसके साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी बदल गया है. चलिए आपको बताते हैं की ट्रेनों को किस वजह से किया गया है कैंसिल. तो साथी ही बताते हैं कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट.
इस वजह से हुई कई ट्रेनें रद्द
भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के खंडवा से होकर जाने वाली 30 से ज्यादा ट्रेन है कैंसिल कर दी गई है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं. खंडवा जंक्शन से तकरीबन 70 से ज्यादा रोजाना ट्रेन है और बहुत सी साप्ताहिक ट्रेन जाती हैं. उज्जैन में तकरीबन 15 हजार से लेकर 20 हजार यात्री सफर करते हैं. फिलहाल यार्ड रीमॉडलिंग का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही प्री नॉन इंटरलॉकिंग का भी काम किया जा रहा है. इस वजह से कोई हादसा ना हो इसके चलते कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है.
कैंसिल ट्रेनों की पूर लिस्ट
ट्रेन नंबर 11115 भुसावल-इटारसी एक्सप्रेस 14 जुलाई से 22 जुलाई, 2024 तक के लिए कैंसिल है.
ट्रेन नंबर 11116 इटारसी-भुसावल एक्सप्रेस 14 जुलाई से 22 जुलाई, 2024 तक के लिए कैंसिल है.
ट्रेन नंबर 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस 14 जुलाई से 22 जुलाई, 2024 तक कैंसिल की गई हैं.
ट्रेन नंबर 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 15.जुलाई से 23 जुलाई 2024 तक के लिए कैंसिल है.
ट्रेन नंबर 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 16 जुलाई से 23.07.2024 तक कैंसिल की गई हैं.
ट्रेन नंबर 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -बनारस एक्सप्रेस 14 जुलाई से 21 जुलाई, 2024 तक के लिए कैंसिल है.
ट्रेन नंबर 02185 रेवा छ. शिवाजी महाराज स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से 21 जुलाई, 2024 तक के लिए कैंसिल है.
ट्रेन नंबर 02186 शिवाजी महाराज- रेवा छ. स्पेशल ट्रेन 15 जुलाई और 22 जुलाई, 2024 को तक के लिए कैंसिल है.
ट्रेन नंबर 04715 बीकानेर-साई नगर शिरडी स्पेशल 20 जुलाई, 2024 को तक के लिए कैंसिल है.
ट्रेन नंबर 04716 साई नगर शिरडी -बीकानेर स्पेशल 14 जुलाई और 21 जुलाई, 2024 को कैंसिल की गई हैं.
ट्रेन नंबर 02132 जबलपुर -पुणे स्पेशल 14 जुलाई और 21 जुलाई, 2024 को कैंसिल है.
ट्रेन नंबर 02131 पुणे -जबलपुर स्पेशल 15 जुलाई और 22 जुलाई, 2024 को कैंसिल की गई है.
ट्रेन नंबर 15065 गोरखपुर -पनवेल एक्सप्रेस 14 जुलाई से 21 जुलाई, 2024 तक के लिए कैंसिल है.
ट्रेन नंबर 15066 पनवेल -गोरखपुर एक्सप्रेस 15 जुलाई से 22 जुलाई, 2024 तक नहीं कैंसिल है.
ट्रेन नंबर 82355 पटना -मुंबई एक्सप्रेस 17 जुलाई और 21 जुलाई, 2024 को तक के लिए कैंसिल है.
ट्रेन नंबर 82356 मुंबई -पटना एक्सप्रेस 16 जुलाई ,19 जुलाई और 23 जुलाई, 2024 को कैंसिल की गई हैं.
ट्रेन नंबर 09051 दादर-भुसावल स्पेशल 15 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक के लिए कैंसिल है.
ट्रेन नंबर 09052 भुसावल-दादर स्पेशल 15.जुलाई से 22.07.2024 तक के लिए कैंसिल है.
ट्रेन नंबर 05290 पुणे-मुजफरपुर स्पेशल 15 जुलाई और 22, जुलाई 2024 को कैंसिल की गई हैं.
ट्रेन नंबर 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल 14 जुलाई से 21 जुलाई, 2024 तक कैंसिल की गई.
यह भी पढे़ं: भूलकर भी मत कर देना ये गलतियां, नहीं तो अटक जाएगी पीएम किसान निधि की 18वीं किस्त