Train Cancelled: भारत में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. अक्सर जब लोगों को कम दूरी के सफर पर जाना होता है. तो ज्यादातर लोग फ्लाइट के बजाय ट्रेन से जाना पसंद करते हैं. ट्रेन में सफर काफी सहूलियत भरा होता है और काफी सुविधाएं भी मिलती हैं. इसलिए लोगों की पहली पसंद फ्लाइट की जगह ट्रेन ही होती है.

  


भारत में रेलवे रोजाना हजारों की संख्या में संचालित करता है. इस वजह से ट्रैक के रखरखाव की जिम्मेदारी भी काफी बढ़ जाती है. आए दिन किसी न किसी रेल खंड पर रेलवे को ट्रेक मेंटेनेंस का काम भी करना पड़ता है. जिसके चलते रेलवे को कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ती हैं. अगर आप भी अगले कुछ दिनों में ट्रेन से जाने वाले हैं. तो पहले पढ़ लीजिए यह खबर.  


रेलवे ने कई ट्रेनें की कैंसिल


रेलवे ने हाल ही में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ रूट की कई ट्रेनें कैंसिल की हैं. पश्चिम मध्य रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक  जबलपुर मंडल में पड़ने वाले कटनी रेलवे स्टेशन में मुरवारा-बीना रेलखंड के बीच दमोह रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है. 


और इसी वजह से भारतीय रेलवे को भोपाल से बिलासपुर, भोपाल से जबलपुर के रूट पर जाने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है.  रेलवे के इस फैसले से काफी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगर आप भी अगले कुछ दिनों में इस रूट पर जाने की प्लानिंग में है तो पहले इस खबर को पढ़ लें और कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख लें. 


भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल


संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 30 अगस्त


कोटा-दानापुर एक्सप्रेस 1, 8 सितंबर


दानापुर-कोटा एक्सप्रेस  2, 9 सितंबर


बीना-दमोह पैसेंजर 29 अगस्त से 13 सितंबर तक


बीना-कटनी मेमू 29 अगस्त से 13 सितंबर तक


कटनी-बीना मेमू 29 अगस्त से 13 सितंबर तक


दमोह-बीना पैसेंजर 29 अगस्त से 14 सितंबर तक


सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 29 अगस्त, 12 सितंबर 


रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्स 5, 8, 10, 12 सितंबर


डॉ.आंबेडकर नगर-रीवा एक्स 6, 9, 11, 13 सितंबर


भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस  11 सितंबर 


रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्स 4, 11 सितंबर


संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्स 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर


हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 9 सितंबर


भागलपुर-अजमेर वीकली एक्सप्रेस 5, 12 सितंबर


अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 7, 14 सितंबर


6 सितंबर, अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस 1, 8 सितंबर


शालीमार-भुज एक्सप्रेस 31 अगस्त, 7 सितंबर 


हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 5, 7 सितंबर


उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस 24, 31 अगस्त


 शालीमार-उदयपुर सिटी 1 सितंबर


कोलकाता-मदार जंक्शन 2, 9 सितंबर


निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्स  3 सितंबर


मदार जंक्शन-कोलकाता 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर


अंबिकापुर- निजामुद्दीन एक्स 29 अगस्त, 5 सितंबर


जबलपुर-श्री वैष्णों माता एक्सप्रेस 3 सितंबर


लालगड़-पुरी एक्सप्रेस 8 सितंबर


सिंगरौली- निजामुद्दीन एक्स 4, 8 सितंबर


निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 9 सितंबर


श्री वैष्णों माता कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस 11 सितंबर


पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस 11 सितंबर


भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 11 सितंबर


अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 12 सितंबर


उधमपुर-दुर्ग जंक्शन एक्सप्रेस 12 सितंबर 


यह भी पढ़ें: कैसे करना होता है IGL कनेक्शन के लिए आवेदन, जानें क्या लगते हैं दस्तावेज