Train Cancelled: महाराष्ट्र में हुए रेल हादसे से प्रभावित हुआ ये रूट, रेलवे ने कैंसिल की इतनी ट्रेनें
Train Cancelled: पालघर रेल हादसे के बाद वेस्टर्न रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 41 ट्रेनें रद्द कर दी गई है. जबकि 18 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. चलिए जानते हैं पूरी लिस्ट.
Train Cancelled: बीते मंगलवार यानी 28 मई को महाराष्ट्र के पालघर में एक रेल हादसा हो गया. महाराष्ट्र के पालघर में प्वाइंट नंबर 117/118 पर एक मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिस कारण महाराष्ट्र और सूरत लाइन प्रभावित हुई है. वेस्टर्न रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मालगाड़ी पालघर से पनवेल की ओर जा रही थी. मालगाड़ी में आयरन कॉइल भरे हुए थे. अचानक से ही मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए.
इसके कारण को लेकर अभी फिलहाल जांच जारी है. लेकिन इस रेल हादसे की वजह से मुंबई आने जाने वाली बहुत सी ट्रेनों पर प्रभाव पड़ा है. इस मामले को लेकर रेल अधिकारी ने बताया है कि फिलहाल रेल लाइन को पूरी तरह से बहाल करने का कार्य जारी है और जल्द ही इस कार्य को पूरा कर ले जाएगा. वेस्टर्न रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 41 ट्रेनें रद्द कर दी गई है. जबकि 18 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. चलिए जानते हैं पूरी लिस्ट.
इन ट्रेनों को किया पूरी तरह कैंसिल
ट्रेन नंबर 93038 दहानू रोड-विरार
ट्रेन नंबर 93037 चर्चगेट-दहानूर रोड
ट्रेन नंबर 93036 दहानू रोड-विरार
ट्रेन नंबर 93035 विरार-दहानू रोड
ट्रेन नंबर 93034 दहानू रोड-चर्चगेट
ट्रेन नंबर 93033 विरार-दहानू रोड
ट्रेन नंबर 93032 दहानू रोड-चर्चगेट
ट्रेन नंबर 93031 दादर-दहानू रोड विरार तक चलेगी
ट्रेन नंबर 93030 दहानू रोड-चर्चगेट
ट्रेन नंबर 93029 विरार-दहानू रोड
ट्रेन नंबर 93028 दहानू रोड- विरार
इन ट्रेनों को किया आंशिक रूप से रद्द
ट्रेन नंबर 09180 सूरत-विरार उधना तक चलेगी
ट्रेन नंबर 19102 सूरत-विरार एक्सप्रेस बिलिमोरा तक चलेगी
ट्रेन नंबर 19426 नंदुरबार - बोरीवली एक्सप्रेस वलदाद तक चलेगी
ट्रेन नंबर 12936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस, वापी तक चलेगी
ट्रेन नंबर 09056 उधना-बांद्रा टर्मिनस भिलाड तक चलेगी
ट्रेन नंबर 09186 कानपुर-मुंबई सेंट्रल, सचिन तक चलेगी
ट्रेन नंबर 09160 वलसाड-बांद्रा टर्मिनस उमरगांव रोड तक चलेगी
इन ट्रेनों को किया गया है रेगुलेट
वेस्टर्न रेलवे ने पालघर में हुए रेल हादसे के बाद कुछ ट्रेनों को रद्द किया है. तो वहीं कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को रेगुलेट भी किया गया है. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 12936 सूरत-मुंबई इंटरसिटी को वापी तक ही चलेगी.
इसके साथ ही ट्रेन नंबर16505 गांधीधाम-एसबीसी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर1 12432 निज़ामुद्दीन-त्रिवेंद्र राजधानी एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर1 19260 भावनगर-कोचुवेली एक्सप्रेस सुअराट-उधना-जलगांव-कल्याण के रूट से डायवर्ट की गई है.
रेलवे ने जारी किए हैं हेल्पलाइन नंबर्स
पालघर रेल हादसे के बाद वेस्टर्न रेलवे की ओर से लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर्स भी जारी किए हैं. वापी स्टेशन के लिए 0260 2462341, सूरत स्टेशन के लिए 0261-2401797, उधना स्टेशन के लिए 022-67641801.
यह भी पढे़ं: किसी गाड़ी में आग लग जाए तो क्या करें और क्या नहीं, इन टिप्स को करें फॉलो, वरना मुश्किल में पड़ जाएगी जान