ट्रेन से जा रहे हैं कहीं तो पढ़ लीजिए यह खबर, भारतीय रेलवे ने इतनी ट्रेनों को किया है कैंसिल
Train Cancelled: भोपाल होकर जाने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. अगर आप भी इस रूट से जाने की सोच रहे हैं. तो फिर आपके लिए बहुत जरूरी है यह खबर. जानें किन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल.
Train Cancelled: भारतीय रेलवे से रोजाना तकरीबन 2.5 करोड़ की संख्या में यात्री रोजाना सफर करते हैं. हजारों की संख्या में ट्रेनें यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचती हैं. कई बार भारतीय रेलवे में विकास के कार्य चलते हैं. जिनके चलते कई ट्रेनों में बदलाव करना पड़ता है. तो वहीं कई ट्रेनों को कैंसिल भी करना पड़ता है. इसके साथ ही कई बार मौसम की स्थिति के चलते भी भारतीय रेलवे को ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ती हैं.
सेंट्रल रेलवे द्वारा भुसावल मंडल के बीच यार्ड रीमॉडलिंग का काम चल रहा है. जिसके चलते भोपाल होकर जाने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. अगर आप भी इस रूट से जाने की सोच रहे हैं. तो फिर आपके लिए बहुत जरूरी है यह खबर. चलिए आपको बताते हैं किन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल.
इन तारीकों के लिए कैंसिल रहेंगी यह ट्रेनें
ट्रेन नंबर 01025, दादर सेंट्रल – बलिया एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 15,17,19 और 22.07.24 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर02132, जबलपुर – पुणे एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 14.07.2024, 21.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 01027, दादर सेंट्रल – गोरखपुर एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 14,16,18,20 और 21.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 01026, बलिया – दादर सेंट्रल एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 17,19,21 और 24.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 01028, गोरखपुर – दादर सेंट्रल एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 16,18,20,22 और 23.07.2024 तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 02131, पुणे – जबलपुर एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 15.07.2024, 22.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर02185, रीवा – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 14.07.2024, 21.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर04715, बीकानेर – साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 13.07.2024, 20.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर02186, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – रीवा एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 15.07.2024, 22.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर04716, साईंनगर शिर्डी – बीकानेर एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 14.07.2024, 21.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर05289, मुजफ्फरपुर – पुणे एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 13.07.2024, 23.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर05290, पुणे – मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक 15.07.2024, 22.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर05326, लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर स्पेशल, दिनांक/ 19.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर11115, भुसावल – इटारसी एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 14.07.2024 से 22.07.2024 तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर11116, इटारसी – भुसावल एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 14.07.2024 से 22.07.2024 तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर12167, लोकमान्य तिलक टर्मिनस – वाराणसी एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 14.07.2024 से 21.07.2024 तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर22456, कालका – साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 14,18, 21.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर12168, वाराणसी – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 16.07.2024 से 23.07.2024 तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर12187, जबलपुर – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 15,17 और 20.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर12188, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – जबलपुर एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 16, 18, और 21.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर15065, गोरखपुर – पनवेल एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 14,15,16,18,19,20,और 21.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर15066, पनवेल – गोरखपुर एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 15,16,17,19, 20, 21 और 22.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर15067, गोरखपुर – बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 17.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर15068, बांद्रा टर्मिनस – गोरखपुर एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 19.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर15547, रक्सौल – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 15.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर15548, लोकमान्य तिलक टर्मिनस – रक्सौल एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 17.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर19013, भुसावल – कटनी एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 14.07.2024 से 22.07.2024 तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर19014, कटनी – भुसावल एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 15.07.2024 से 23.07.2024 तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर22171, पुणे – रानी कमलापति एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 21.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर22172, रानी कमलापति – पुणे एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 20.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर22455, साईंनगर शिर्डी – कालका एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 16,20, 23.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर82355, पटना – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 14, 17, 21.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर82356, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस/ पटना एक्सप्रेस, अपने बोर्डिंग स्टेशन से दिनांक/ 16,19, और 23.07.2024 को कैंसिल रहेगी.
यह भी पढ़ें: EPFO ने किस नियम में किया है बदलाव, आपके काम की है ये बात